
मजबूत और सशक्त हाथों में थी बिलासपुर की बागडोर…IAS संजय अलंग ने नए कलेक्टर सारांश मित्तल को दिया प्रभार…अब बिलासपुर-सरगुजा के कमिश्नर के रूप में अलंग की नयी पारी…
25 दिसंबर 2018 को जब आईएएस डॉ संजय अलंग ने बिलासपुर कलेक्टर का कार्यभार संभाला था तभी से उनकी कार्यप्रणाली को देखते हुए लगा था की मजबूत और सशक्त हाथों में बिलासपुर का भविष्य है… प्रशासनिक कसावट और सहृदयता पूर्वक डॉ संजय अलंग कलेक्टर करते हुए बिलासपुर को एक नई ऊंचाइयों की ओर पहुंचा दिया..
तीनों चुनाव, हरेली उत्सव, आजीविका अंगना, मनरेगा, महामहिम राष्ट्रपति की यात्रा, COVID 19 व्यवस्था, प्रवासी प्रबंधन, रेलगाड़ी प्रबंधन, अंतर विभागीय समन्वय, प्रोटोकॉल, पोषण अभियान, धान खरीद, स्मार्ट सिटी स्वच्छता अभियान, लॉक अप कार्यान्वयन और भोजन / भोजन। राशन वितरण, सभी राजस्व कार्य आदि महान और सफल ऐसे कुछ उदाहरण हैं जो कलेक्टर रहते हुए संजय अलंग ने अपनी टीम के साथ अंजाम दिए हैं।
इसके अलावा कुछ अनुकरणीय प्रोत्साहन भी किए गए थे। जैसे – पैलिएटिव केयर सेंटर, अच्छे स्कूलों में कैदियों के बच्चों का प्रवेश जो की राशि मीडिया के लिए भी प्रमुख खबर बना।
बहरहाल आईएएस संजय अलंग ने नए कलेक्टर सारांश मित्तल को प्रभार सौंप दिया है। अब संजय अलंग बिलासपुर और सरगुजा संभाग के कमिश्नर के रूप में अपनी नई पारी खेलेंगे।