क्वारंटीन सेंटर में मजदूरों को परोसे भोजन में निकला बिच्छू…4 की तबियत बिगड़ी…
31 May 2020
बिहार के दरभंगा के बद्री यादव उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय क्वारंटीन सेंटर में भोजन करते समय सब्जी में बिच्छू मिलने से हड़कंप मच गया। भोजन करने वाले चार लोगों को उल्टी होने से तबीयत बिगड़ गई। तबीयत बिगड़ने वालों में दीपक पासवान, प्रकाश यादव, राजेश यादव तथा प्रमोद पासवान शामिल हैं। सेंटर पर क्वारंटीन में रह रहे सभी 45 लोगों ने भोजन का विरोध कर दिया। बताया गया है कि दोपहर के भोजन में दाल, भात व सब्जी बनी थी। दस लोग एक साथ भोजन कर रहे थे। इसी क्रम में मनोज यादव को सब्जी के कटोरे में बिच्छू मिलने से हड़कंप मच गया। इसकी जानकारी विद्यालय के प्रधानाचार्य राम यादव को दी गई। उन्होंने तुरंत सीओ को विषयवस्तु से अवगत कराया। सीओ अजीत कुमार झा ने वहां पहुंच कर रसोईये और व्यवस्थापक को फटकार लगाई। इसी बीच सूचना पर चिकित्सा प्रभारी डॉ. एनके लाल ने वहां पहुंचकर तबीयत बिगड़ने वालों को दवा दी। उन्होंने कहा कि बिच्छू के नाम सुनकर उल्टी हुई है, सभी ठीक है। बाद में बने भोजन को फेंक दिया गया और दोबारा भोजन बनने के बाद सभी को भोजन कराया गया। (हिंदुस्तान)
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे