
सुरीली शाम में शहर के कलाकारों ने बांधा शमां
विधायक वोरा ने देर रात तक उठाया संगीत का लुत्फ
दक्षिणापथ, दुर्ग। छत्तीसगढ़ मंच के बैनर तले 26 जून को आयोजित संगीतमय कार्यक्रम सुरीली शाम का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। मंच के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत एवं दिनेश जैन ने बताया कि शहर की उभरती गायिकाओं एवं गायको ने बेहतरीन प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में समा बांध दिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक अरुण वोरा थे। श्री वोरा ने सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित एवं माल्यार्पण किया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ लोक संस्कृति के पुरोधा स्वर्गीय खुमान साव को श्रद्धांजलि दी गई । स्व .खुमान साव के शिष्य मनहरण साहू ने उनके गीत मोर संग चलव जी गाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर संगीत प्रेमियों द्वारा उन्हें एक मिनट मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई।
मंच के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत एवं दिनेश जैन ने बताया कि शहर के प्रसिद्ध ऐंकर जयंत भरने के सफल संचालन में छत्तीसगढ़ मंच द्वारा आयोजित सुरीली शाम में छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध गायिका माधुरी आनंद ने दिल तो है दिल, मधुबन खुशबू देता है, दिल में तुझे बिठा के, सारे रिश्ते नाते गाकर अपनी गायकी से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। दुर्ग आइडल की विजेता सुभदा श्री ने भी अपनी गायकी से लोगों का दिल जीता उन्होंने तेरे मेरे मिलन की ये रैना, ओ जाने जा मोरनी बागा में बोले, गीत की प्रस्तुति दी अपनी बेहतरीन आवाजों से वाहवाही बटोरने वाली गायिका गायत्री वर्मा ने ऐ दिल मुझे बता दे तथा फजा भी है जवां जवां गीतों की शानदार प्रस्तुति दी। शहर की उभरती गायिका कृति बक्शी ने श्री गणेश वंदना, मैं चली मैं चली, भोर भये पनघट पे, पिया तू अब तो आजा एवं शहर की ही उभरती प्रतिभा पूर्वा श्रीवास्तव ने लग जा गले, पंख होती तो उड़ आती रे, नैनों में बदरा छाए तथा मानसी पटवा नेअजीब दास्तां है ये, तेरे बिना जिंदगी से कोई शिकवा गीत गाकर लोगों का मन मोह लिया।
द वॉइस ऑफ छत्तीसगढ़ मोहम्मद फारुख ने चौदहवीं का चांद, हेमंत साह ने दिल लेना खेल है दिलदार का मोहन चौहान ने सुरमा मेरा निराला, तुलसी सोनी ने ओ हंसिनी,राजेश जैन सराफ ने कितना प्यारा वादा है गायत्री वर्मा के साथ ,हरीश सोनी ने तुम मुघे यू भुला ना पाओगे, संजय दुबे ने रफ्ता रफ्ता देखो आंख मेरी लड़ी है तथा सूरज अग्रवाल ने मैं शायर बदनाम गाकर शामदार प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक अरुण वोरा ने द वॉइस ऑफ छत्तीसगढ़ जूनियर ग्रुप के विजेता बने शहर के उभरते गायक ओम तिवारी एवं राइजिंग स्टार मेगा सिंगिंग कंपटीशन में प्रथम आने वाले शहर की ही उभरती गायिका पूर्वा श्रीवास्तव एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली शहर की गौरव कृति बक्शी का गुलदस्ता देकर सम्मान किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में छत्तीसगढ़ मंच की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन के माध्यम से शहर की प्रतिभा उभरकर सामने आती है। विधायक ने इस अवसर पर काफ ी देर तक संगीत का आनंद लिया और प्रस्तुति देने वालो का उत्साहवर्धन किया। विशेष अतिथि के रूप में गुरुदेव सिंग भाटिया, विजय दुबे, अब्दुल गनी, राजेश शर्मा, मधुलिका चरण पवन देवांगन, धनेन्द चंदेल एवं शहर के संगीत प्रेमी हाजी मिर्जा साजिद बैग, अबरार पुवार, जितेंद्र तिवारी, संजय खंडेलवाल, शिवाकांत तिवारी, मोहम्मद जावेद, पंकज जैन, हैदर भाई, रमेश पांडे, मतीन भाई, असित सिन्हा,अनिल ताम्रकार उपस्थित थे।