जब कलेक्टर जा पहुंचे सरकारी हेचरी.. फिर उन्होंने दिए ऐसे निर्देश कि..
जब कलेक्टर जा पहुंचे सरकारी हेचरी..
फिर उन्होंने दिए ऐसे निर्देश कि..
अनूप बड़ेरिया
कलेक्टर डोमन सिंह ने जिला मुख्यालय स्थित शासकीय कुक्कुट पालन प्रक्षेत्र बैकुण्ठपुर का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने हेचरी में संचालित कार्यों का गहन निरीक्षण किया और प्रक्षेत्र प्रबंधक से वहां किये जा रहे कार्यों की जानकारी प्राप्त की। ततपश्चात उन्होंने शासकीय कुक्कुट पालन प्रक्षेत्र बैकुण्ठपुर में पाली जा रही वनराजा, आआईआर, ग्राम प्रिया, कडकनाथ जैसी नस्ल की पक्षियों से अण्डा प्राप्त कर चूजा उत्पादक मशीन एंकुवेटर के कार्य का जायजा लिया। इस मौके पर उन्होंने आधुनिक तकनीकों का उपयोग करने तथा उपलब्ध संसाधनों का संपूर्ण उपयोग कर उत्पादन बढाने एवं शासन की योजना से अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।
कलेक्टर डोमन सिंह ने जिला मुख्यालय स्थित शासकीय कुक्कुट पालन प्रक्षेत्र बैकुण्ठपुर का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने हेचरी में संचालित कार्यों का गहन निरीक्षण किया और प्रक्षेत्र प्रबंधक से वहां किये जा रहे कार्यों की जानकारी प्राप्त की। ततपश्चात उन्होंने शासकीय कुक्कुट पालन प्रक्षेत्र बैकुण्ठपुर में पाली जा रही वनराजा, आआईआर, ग्राम प्रिया, कडकनाथ जैसी नस्ल की पक्षियों से अण्डा प्राप्त कर चूजा उत्पादक मशीन एंकुवेटर के कार्य का जायजा लिया। इस मौके पर उन्होंने आधुनिक तकनीकों का उपयोग करने तथा उपलब्ध संसाधनों का संपूर्ण उपयोग कर उत्पादन बढाने एवं शासन की योजना से अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।