
ब्रेकिंग::मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बैकुंठपुर की विधायक श्रीमती अंबिका सिंहदेव सहित 15 संसदीय सचिव को दिलाई पद एवं गोपनीयता की शपथ…
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज मुख्यमंत्री निवास पर बैकुंठपुर की विधायक श्रीमती अंबिका सिंहदेव सहित छत्तीसगढ़ शासन के 15 संसदीय सचिव को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस दौरान मुख्य सचिव आरपी मंडल सहित अनेक मंत्री भी उपस्थित रहे। शपथ के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पुष्पगुच्छ देकर श्रीमती सिंहदेव का स्वागत किया। इस दौरान श्रीमती अंबिका सिंहदेव ने मुख्यमंत्री का आशीर्वाद भी लिया।

संसदीय सचिव में 3 महिला एवं 12 पुरुष विधायकों को शामिल किया गया है। जिसमें जातिगत एवं क्षेत्रीय समीकरण को महत्व दिया गया है।

शपथ लेने वाले संसदीय सचिवों के नाम इस प्रकार हैं:-
श्रीमती अम्बिका सिंहदेव
द्वारिकाधीश यादव
विनोद सेवनलाल चंद्राकर
चन्द्रदेव राय,
सुश्री शकुन्तला साहू,
विकास उपाध्याय,
चिंतामणी महाराज,
यू.डी. मिंज,
पारसनाथ राजवाड़े,
इंदरशाह मण्डावी,
कुंवरसिंह निषाद,
गुरूदयाल सिंह बंजारे,
डाॅ. रश्मि आशीष सिंह,
शिशुपाल सोरी
रेखचंद जैन शामिल है।