
एक साथ नजर आए राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी…मौका था सामुदायिक भवन के भूमिपूजन…खुशनुमा मौसम…खुशनुमा पल…
आज सुबह बेहद खुशनुमा मौसम में खूबसूरत पल उस समय देखने को मिला जब घोषित या अघोषित रूप से राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी कहे जाने वाले कई शख्स एक मंच पर नजर आए…जिसमे विधायक श्रीमती अम्बिका सिंहदेव, जिला पंचायत उपाध्यक्ष वेदांती तिवारी और छजकां व जनपद सदस्य बिहारी राजवाड़े सहित अनेक लोग उपस्थित रहे…मौका था पटना के बड़का पारा में 10 लाख की लागत से विधायक निधि मद से बनने वाले सामुदायिक भवन का…जनता हित के कार्य मे सभी का राजनीतिक दुराभाव छोड़ एक मंच में आना एक अच्छा संकेत है…विधायक ने भूमिपूजन कर इस सामुदायिक भवन के निर्माण कार्य का मार्ग प्रस्तत किया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष नज़ीर अज़हर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष, संतोष सारथी, ब्लॉक अध्यक्ष अजय सिंह, पटना सरपंच श्रीमती गायत्री सिंह, उपसरपंच परेश सिंह,भूतपूर्व सरपंच राकेश प्रताप सिंह, ग्राम पंचायत के पंचगण ओम प्रकाश सिंह, सुनील सिंह, दीपक निराला, तरुण जायसवाल, रंजीत चाफेकर, नीलेश पांडेय, विजय सिंह सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे