
कोविड-19 का बढ़ता संकट: कर्मचारियों की सुरक्षा का व्यापक इंतजाम हो – कर्मचारी संघ…
छग प्रदेश के शासकीय कर्मचारी संघ जिला शाखा रायगढ़ के कार्यकारी अध्यक्ष शेख कलीमुल्लाह, प्रांतीय उपाध्यक्ष संतोष पांडे ,प्रांतीय सचिव जेम्स वर्गिस ने कहा कि प्रदेश में प्रवासी मजदूरों को लाने के बाद प्रतिदिन कोरोना वायरस संक्रमण के केस में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है .यह प्रदेश में कार्यरत कोरोना फाइटर्स के साथ-साथ उनके परिवारजन, इष्ट मित्रों के लिए चिंतनीय है. प्रवासी मजदूरों के देखभाल के लिए लगाए गए कर्मचारियों में संक्रमण के लक्षण से कर्मचारियों में भय का वातावरण है. उल्लेखनीय है कि बिलासपुर जिले के तखतपुर ब्लाक में कार्यरत शिक्षक की अप्रवासी मजदूरों के देखरेख के लिए बिलासपुर रेलवे स्टेशन में ड्यूटी लगाई गई थी. कार्य करते शिक्षक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. रायगढ़ जिले के जिला अस्पताल में दिनांक 31.3. 2020 को डिलीवरी हेतु भर्ती प्रवासी महिला मजदूर राधाबाई के पॉजिटिव रिपोर्ट आ जाने से उसके इलाज में लगे डॉक्टर, नर्स एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी में हड़कंप मचा है. इन प्रकरणों पर छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ गहरी चिंता व्यक्त करते हुए मांग करता है कि रायगढ़ जिला चिकित्सालय में कार्यरत सभी कर्मचारियों विशेषकर प्रसूति वार्ड में कार्यरत कर्मचारियों की तत्काल सैंपल टेस्टिंग की जाए तथा कार्यरत कर्मचारियों को कोरनटाइन किया जावे. छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ जिला शाखा रायगढ़ ने लॉक डाउन 1 में ही कोविड-19 में कार्यरत कर्मचारियों के लिए आवश्यक सुविधा, मास्क, सैनिटाइजर , हैंड ग्लव्स तथा सुरक्षित कीट की मांग तथा 60 वर्ष से अधिक आयु के कर्मचारीयो की ड्यूटी सामान्य परिस्थिति में कोविड-19 की ड्यूटी नहीं लगाने की मांग की थी .खेद का विषय है कि प्रशासन द्वारा इन मांगों की अनदेखी की गई है. संघ पुन: कोविड-19 में लगे कर्मचारियों को आवश्यक सुरक्षा किट उपलब्ध कराने की मांग करता हैं तथा 60 वर्ष आयु से अधिक आयु वाले कर्मचारियों कोविड-19 के दायित्व से मुक्त करने की मांग करता है. संगठन के प्रांत अध्यक्ष पी.आर. यादव तथा महामंत्री विजय झा द्वारा राज्य शासन से केंद्र व राज्य सरकार के द्वारा कोरौना संक्रमण व बचाव में प्रदान किए जा रहे आवंटन राशि में से 25% राशि राज्य के शासकीय सेवकों की ड्यूटी लगाने वाले नियंत्रणकर्ता अधिकारी को आवंटित किया जाकर उन्हें सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी देने की मांग की है. छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ जिला शाखा रायगढ़ के कार्यकारी अध्यक्ष शेख कलीमुल्लाह अध्यक्ष गोपाल नायक प्रांतीय उपाध्यक्ष संतोष पांडे प्रांतीय सचिव जेम्स वर्गिस उपाध्यक्ष आईसी मालाकार सचिव विनोद षडंगी कोषाध्यक्ष अरुण वर्मा रायगढ़ तहसील अध्यक्ष संजीव सेठी ने मांगों का समर्थन करते हुए राज्य शासन से आग्रह किया है मांगों को स्वीकार कर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कर्मचारियों की सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित किया जावे.