साप्ताहिक बंदी के आदेशों की उड़ी धज्जियां…गुमाश्ता एक्ट का नहीं हो रहा पालन.. शहर में अधिकांश दुकानें खुली…
अनूप बड़ेरिया
लॉक डाउन में बड़ी राहत देते हुए कोरिया जिला कलेक्टर एसएन राठौर ने मुख्यालय बैकुंठपुर सहित अनेक शहरों में दुकान खोलने का समय सुबह 7:00 से शाम 7:00 बजे तक निर्धारित करने का आदेश जारी किया था। इसके साथ ही आदेश में साफ-साफ लिखा था कि बैकुंठपुर में साप्ताहिक बंदी शनिवार को रहेगी। लेकिन बावजूद इसके शहर के कई व्यापारी कलेक्टर के आदेश को दरकिनार कर साप्ताहिक बंदी के दिन भी सुबह से दुकान खोलकर बैठे हैं। सबसे बड़ी हैरानी की बात यह है कि छोटे और मझोले दुकानदारों ने तो दुकानें बंद करके रखी हैं, लेकिन बड़े व्यापारी डंके की चोट पर साप्ताहिक बंदी के दिन दुकान खोलकर खुले आम व्यापार कर रहे हैं और शासन के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। इस तरह का नजारा हर शनिवार को देखने को मिल सकता है ऐसा लगता है जैसे इन बड़े व्यापारियों को प्रशासन का जरा भी भय नहीं है।
सीएमओ ज्योत्स्ना टोप्पो ने कहा मैं फौरन ही एक टीम खुली दुकानों पर कार्यवाही करने हेतु भेज रही हूं।