कुसरो ने कमरो को दिया धन्यवाद… विधायक मद से जनपद में लगी ऑटो सेनेटाइजर मशीन…जपं अध्यक्ष सौभाग्यवती ने किया शुभारंभ…
भरतपुर-सोनहत के विधायक व सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गुलाब कमरो ने विधायक निधि से जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर में सेनेटाइजर मशीन लगवाई है। आज जनपद अध्यक्ष सौभाग्यवती सिंह ने इसका शुभारंभ करते हुए कहा कि उन्होंने विधायक गुलाब कमरो से कोरोना से बचाव के लिए इस मशीन की मांग की थी, जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार कर इसे प्रदान किया। उन्होंने इसके लिए गुलाब कमरो को धन्यवाद भी दिया है। इस आटोमेटिक मशीन से जनपद में बाहर से आने वाले अपने हाथों और सामानों को सेनेटाइज कर सकते हैं।
वहीं भाजपा नेता संजय अग्रवाल ने दलगत राजनीति से परे गुलाब कमरों द्वारा की गई इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने एक जनप्रतिनिधि के रूप में अच्छी पहल की है।