स्कूली बच्चों से किया वादा निभाया कमरो ने…दिया एलसीडी प्रोजेक्टर और इन्वर्टर.
शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए निरंतर प्रयत्नशील रहने वाले भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो से क्षेत्र के दौरे के दौरान नागपुर हाई सेकेंडरी स्कूल के छात्रों ने आधुनिक पद्वति से पढ़ाई के लिए एलसीडी प्रोजेक्टर की मांग की थी।
जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए विधायक गुलाब कमरो ने विधायक निधि से हायर सेकंडरी स्कूल, माध्यमिक शाला व प्राथमिक शाला में डेढ़ लाख रुपए की लागत के तीन एलसीडी प्रोजेक्टर उपलब्ध करा दिए। इसी तरह कुछ दिनों पूर्व भरतपुर विकासखंड के भगवानपुर में डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल में प्रबंधन की मांग पर इनवर्टर उपलब्ध कराया। शिक्षा के लिए संवेदनशील विधायक छात्रों की मांग या उनकी समस्या को देखते हुए अध्ययन हेतु जरूरत की सामग्री उपलब्ध करा रहे है।