♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

होटल संचालिका हत्या मामले का हुआ खुलासा….क्वारेंटीन सेंटर से निकल कर नाती और दोस्त ने गला दबा कर किया था मर्डर…पैसो के लालच…

कोरिया के कोतवाली बैकुण्ठपुर अंतर्गत ग्राम सुरमी मे 4 जून की देर रात्रि होटल संचालिका श्रीमती फूलमनिया उर्फ फूलमन पति सुखलाल उम्र 60 वर्ष निवासी सुरमी की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है।

पुलिस को जैसे ही इस मामले का पता चला प्रकरण की गंभीरता को ध्यान में रखते हुये तत्काल पुलिस अधीक्षक कोरिया चन्द्रमोहन सिंह जिला कोरिया के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक डॉ. पंकज शुक्ला, उप पुलिस अधीक्षक धीरेन्द्र पटेल के मार्गदर्शन में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विमलेश दुबे सउनि. के.के.राजवाड़े, सउनि. महेश कुशवाहा, प्र.आर. 37 शशि भूषण, एवं आरक्षक, अमल कुजूर, विमल जायसवाल आदि की टीम के द्वारा मामले का खुलासा हेतु जुट गये।

डॉक्टर द्वारा पी.एम. रिपोर्ट में श्वांसारोधक के कारण मृत्यु होना स्पष्ट होने तथा डॉग स्क्वाड, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की मदद लेते प्रकरण में मृतिका श्रीमती फूलमनिया उर्फ फूलमन उम्र 60 वर्ष की हत्या करने में थाना बैकुण्ठपुर अप. क. 140/20 धारा 302 भादवि. के मामले आरोपी मृतिका के नाती अविनाश किण्डो उर्फ गोलू उर्फ जॉनी पिता स्व० हरमन किण्डो उम्र 25 वर्ष सा0 ग्राम आमगावं एवं फुलपुर हा.मु. एसईसीएल कालोनी बैकुण्ठपुर एवं संजय जीवन कुजूर पिता सज्जन साय किण्डो उम्र 22 वर्ष सा0 ग्राम सुरमी गांधी चौक थाना बैकुण्ठपुर जिला –कोरिया (छ0ग0) को हिरासत में लेकर पुछताछ हत्या कारित करने में प्रकरण में  07 जून को गिरफ्तार कर लिया। प्रकरण में आरोपीगणों के द्वारा होटल संचालिका फूलमनिया उर्फ फूलमन के घर में रूपये चोरी करने के लिये जाना एवं जग जाने पर मुंह दबाकर हत्या करना बताया गया। पुलिस द्वारा चोरी किये रकम 13,100 रूपये आरोपीगणों से जप्त कर लिया गया है, आरोपी गणों को रिमाण्ड पर भेजा गया है। बताया जाता है कि दोनों आरोपियों को वहीं बगल के प्राथमिक शाला में क्वारेंटीन किया गया था।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close