
कोरिया के क्वारेंटीन सेंटर का कवरेज करने गए पत्रकारों को भी प्रशासन ने कर दिया सेंटर क्वारेंटीन…छग के दो पूर्व विधायक पर तो मामला भी दर्ज…
कोरिया जिले के मनेंद्रगढ़ क्षेत्र के दो पत्रकार सिरिल दास प्रिंस शर्मा 5 जून को मनेन्द्रगढ़ के अग्रसेन भवन स्थित क्वारेंटीन सेंटर का कवरेज करने गए थे। जिन्हें प्रशासन द्वारा पहले 6 जून को उन्हें होम क्वारेंटीन किया गया।

उसके बाद एसडीएम आरपी चौहान ने पत्र जारी कर दोनों पत्रकारों को 7 जून से मंगल भवन में सेंटर क्वारेंटीन कर दिया गया। जिसका दोनों पत्रकारों ने विरोध भी किया।

कुछ इसी प्रकार छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में बीजेपी नेताओं को क्वारंटाइन सेंटर का जायजा लेने पर बीजेपी अध्यक्ष रूपकुमारी चौधरी समेत 12 पार्टी नेताओं के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। साथ ही प्रशासन ने उन्हें होम क्वारंटाइन में रहने को कहा है। प्रशासन की टीम ने सभी नेताओं का रैपिड कोरोना टेस्ट कराया और सभी को 14 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन कर दिया। दो पूर्व विधायकों सहित 12 नेताओं पर महामारी अधिनियम की धाराओं 188 और 34 के तहत एफआईआर भी दर्ज की गई है।





