
कोरिया के क्वारेंटीन सेंटर से निकल कर 2 ने की महिला से छेड़छाड़…एक हुआ फरार…मामला कोरिया का…
कोरिया जिले में क्वारेंटीन सेंटरों में सतत मॉनिटरिंग न होने से यहाँ क्वारेंटीन किए गए लोगो के बाहर निकलने की लगातार खबरें सामने आ रही है। जिसकी वजह से अब प्रशासन कड़ी सख्ती के मूड में नजर आ रहा है। जिम्मेदार कर्मचारियों पर कार्यवाही के साथ अब क्वारेंटीन से निकले लोगो पर भी कड़ी कार्यवाही होगी। कोरिया के जनकपुर क्षेत्र के एक क्वारेंटीन सेंटर से निकल कर युवक के शराब पी कर हुज्जतबाजी, सिटी कोतवाली अंतर्गत एक क्वारेंटीन सेंटर से चोरी छिपे निकल कर बुजुर्ग महिला की हत्या व चोरी के बाद शहर के पेड क्वारेंटीन सेंटर से छात्र के घर आने के बाद कोरोना पुष्टि से हड़कंप मचना, सेंटर से ही एक व्यक्ति के तीन दिन रहने के बाद फरार हो जाना और अब तक नहीं पकड़ा जाना, कहीं न कही जिम्मेदार अधिकारियों की बेपरवाही सामने आ रही है।
इसी प्रकार जनकपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सेमरिहा मे क्वारंटाइन किए गए जगजीवन सिंह पिता जसपाल सिंह एवं प्रेम सिंह पिता छत्रपाल सिंह दोनों के द्वारा 01 जून को देर रात्रि 12 वजे सेन्टर से बाहर निकलकर एक घर की बाडी को तोडकर अंदर सो रही अकेली महिला से छेडछाड़ करते हुए पत्नी बनाकर रखने की बात कर रहे थे। जिसकी लिखित शिकायत पीड़ित महिला ने पुलिस थाना जनकपुर मे की गई। महिला की शिकायत पर पुलिस आईपीसी की धारा 457, 354 (क) (2), 34 के तहत जुर्म दर्ज कर लिया है। इसी तरह ग्राम पंचायत हरचोका मे क्वारंटाइन क्रिया गया भोले पिता लालसाय अगरिया 04 जून को देर रात्रि लगभग 11-12 वजे सेन्टर से भागकर कहीं फरार हो गया है। जिसकी लिखित शिकायत ग्राम पंचायत हरचोका के सचिव महेश मिश्रा के द्वारा थाना मे देने पर जनकपुर पुलिस ने अपराध दर्ज कर आईपीसी की धारा 269, 270,188 के तहत जुर्म दर्ज फरार आरोपी की पतासाजी कर रही है।