
अभी की खबर ::बैकुण्ठपुर में निकला एक और कोरोना पॉजिटिव…शहर में हुए 2 केस..आज हुए 5…कुल 45….
ल
कोरिया जिले के बैकुण्ठपुर स्थित रामपुर केंद्रीय विद्यालय क्वॉरेंटाइन सेंटर में एक कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है। उसे बैकुंठपुर के ही कोविड हॉस्पिटल में भर्ती किए जाने की प्रक्रिया की जा रही है। आज सुबह से कोरिया जिले में कुल पांच कोरोना मामले सामने आ चुके हैं। वहीं 24 घण्टे में 7 मरीजो की पुष्टि हो चुकी है। जिले में कुल 45 कोरोना मरीज हो चुके हैं, जिसमे 40 एक्टिव है। शहर के स्कूलपारा में कल ही एक छात्र कोरोना पॉजिटिव पाया गया था।