♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

जिला प्रशासन ने स्कूल पारा के कंटेटमेंट जोन के आदेश में किया संशोधन.. व्यापारियों और नागरिकों का दूर हुआ असमंजस..PAGE-11 ने लगाई थी खबर.. होटल मंगलम और केंद्रीय विद्यालय भी..

रविवार को कोरोना पॉजीटिव मरीज की पुष्टि के बाद स्कूल पारा को कंटेंटमेंट जोन घोषित किया गया था। लेकिन लगाए गए बैरिकेट्स और प्रशासन की अधिसूचना से लोगों में काफी भ्रम हो रहा था जिससे व्यापारियों पर व्यवसाय में साफ असर देखा जा रहा था इस आशय की खबर आज PAGE-11 ने प्रमुखता से प्रकाशित की थी। जिसके बाद जिला कलेक्टर सत्यनारायण राठौर ने स्कूल पार्क के कंटेनमेंट जून के आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए  जारी आदेश में बताया कि नगर पालिका परिषद बैकुण्ठपर के स्कूलपारा के 01 मरीज का जाँच रिपोर्ट पाजटिव पाये जाने के कारण कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया था। जिसमें आंशिक संसोधन करते हुए नगर पालिका परिषद बैकुण्ठपुर के स्कूलपारा में, मरीज के घर से नीचे वर्णित परिधि क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया जाता है:-

पूरब दिशा- पशु चिकित्सालय तक 100 मीटर

पश्चिम दिशा- महामाया किराना दुकान 100 मीटर

उत्तर दिशा-  मिशन अस्पताल 200 मीटर

क्षिण दिशा-जैन मंदिर से रामघनी गुप्ता के घर तरफ जाने वाला मार्ग 150 मीटर

उपरोक्त कन्टेनमेंट जोन के संबंध में पूर्व जारी आदेश यथावत् रहेंगे। जिले के संदिग्ध मरीजों का सैंपल जाँच हेतु प्रेषित किया गया था। जिसमें पेड कोरेन्टाईन सेन्टर होटल श्री मंगलम, बैकुण्ठपुर, जिला कोरिया से प्रेषित किये गये 01 मरीज का जाँच रिपोर्ट दिनांक 07.06.2020 को पाजीटिव पाये जाने के कांरण कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को दृष्टिगत रखते हुये पेड कोरेन्टाईन सेन्टर होटल श्री मंगलम, बैकुण्ठपुर, जिला कोरिया से 10 मी. नीचे वर्णित परिधि क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया जाता है:-

पूरब दिशा- मुख्य मार्ग फूटपाथ सीमा तक

पश्चिम दिशा-रिक्त भूमि
उत्तर दिशा- उपकार मोबाईल शॉप की दीवार तक

दक्षिण दिशा- मां पान भण्डार की दीवार तक

जिले के संदिग्ध मरीजों का सैंपल जाँच हेतु प्रेषित किया गया था जिसमें ग्राम पंचायत रामपुर (ज) क्षेत्र में स्थित विद्यालय रामपुर, बैकुण्ठपुर के 01 मरीज का जाँच रिपोर्ट पाजीटिव पाये जाने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को दृष्टिगत रखते हुये ग्राम पंचायत रामपुर (ज) क्षेत्र में स्थित बैकुण्ठपुर के सम्पूर्ण परिसर (स्कूल बाउण्ड्री) को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया जाता है ।

नगर पालिका परिषद बैकुण्ठपुर के कोरेन्टाईन सेंटर केन्द्रीय नगर पालिका परिषद बैकुण्ठपुर के कोरेन्टाईन सेंटर केन्द्रीय विद्यालय रामपुर, आम नागरिकों का उक्त क्षेत्र में सामान्य रूप से आवाजाही पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। इस आदेश का कड़ाई से पालन किया जाना सुनिश्चित किया जावे। उपरोक्त घोषित समस्त कन्टेनमेंट जोन के प्रभारी अधिकारी के रूप में  सुखनाथ अहिरवार, अपर कलेक्टर, बैकुण्ठपुर जिला कोरिया मोबाइल 7587371661 को नियुक्त किया जाता है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close