
झुमका डेम में बन सकता है वाटर टूरिज्म…छग पर्यटन मण्डल करेगा सर्वे..कलेक्टर ने अपनी टीम के साथ लिया जायजा…जल्द खुलेगा वोट क्लब…
अनूप बड़ेरिया
शासन के निर्देशानुसार 8 जून 2020 से धार्मिक स्थल एवं पार्क आदि को खोला जाना था, इसलिए कोरिया जिले के निवासियों द्वारा झुमका डेम वोटिंग क्लब को 8 तारीख से खोलने की मांग की जा रही थी। अतः उस संबंध में तैयारी के लिए 7 जून 2020 को झुमका डैम स्थित नील क्रांति मंथन कक्ष में एवं जिला एवं स्थानीय प्रशासन,पुलिस प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग एवं नगरीय निकाय अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक की गई एवं बैकुण्ठपुर शहर से लगा हुआ झुमका डेम बोट क्लब का जायजा लिया गया था। बैठक में कलेक्टर कोरिया ने जिले में कोरोना को लेकर समीक्षा लेते हुए कोरोना योद्धाओं का मनोबल बढ़ाने हर दुगनी ताकत से कार्य करने की बात कही।

वही झुमका डेम को पर्यटन के रूप में विकसित करने जिला प्रशासन कोरिया द्वारा भेजे गए पत्र के आधार पर छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल द्वारा वाटर टूरिज्म सर्वे की सहमति दी गई है। छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के कंसलटेंट इस रविवार को झुमका डैम सर्वे करने आ रहे हैं, वे वाटर स्पोर्ट टूरिज्म विशेषज्ञ हैं तथा वे बैकुंठपुर स्थित रामानुज प्रताप सागर(झुमका डेम) का विस्तृत सर्वे कर वाटर टूरिज्म डेवलपमेंट के बारे में प्रस्ताव देंगे, जिस पर जिला प्रशासन बैकुंठपुर द्वारा आगे कार्रवाई की जाएगी
