
फर्जी अंगूठा लगा कर ग्रामीण महिला के खाते से निकाल लिए 30 हजार…आरोपी हुआ गिरफ्तार… कोरिया पुलिस की सफलता…
अनूप बड़ेरिया
फर्जी अंगूठा लगा कर ग्रामीण महिला के खाते से 30 हजार रुपए निकालने वाले आरोपी को कोरिया जिले के सोनहत थाने की पुलिस टीम ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी ने 1 साल पहले धोखाधड़ी की थी जिसे रायगढ़ से गिरफ्तार किया गया है।
मामले मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी राम नारायण सिंह पिता मूल चंद सिंह उम 32वर्ष जाति गोड निवासी आनंदपुर थाना सोनहत ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 26 अप्रैल 2016 को उसकी मां दशमत गोड का सेंट्रल बैक सोनहत के बचत खाता कमांक 2358523565 से आरोपी दिलीप कुमार मार्को के द्वारा दशमत का फर्जी अंगूठा निशान लगाकर 30,000 रूपये आहरण कर लिया गया है। प्राथी की रिपोर्ट पर थाना सोनहत में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। प्रकरण का आरोपी दिलीप कुमार मार्को घटना के बाद से ही फरार था। जिसकी पतासाजी लगातार की जा रही थी प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह के दिशा निर्देश अति पुलिस अधीक्षक डॉ पंकज शुक्ला एवं उप पुलिस अधीक्षक श्री भीरेन्द्र पटेल के मार्ग दर्शन पर निरीक्षक जेआर बंजारे थाना प्रभारी सोनहत के नेतृत्व में एक विशेष टीम सउनि डी० पीo रवि प्र0 आर० 09 संतोष सिंह, आर0 क0 519 मो0 आजाद, महिला आर० 143 अनुपमा आडिल्य एवं सायबर सेल का आरक्षक 97 अरविन्द्र कौल गडित कर आरोपी दिलीप कुमार मार्को के पता साजी हेतु 02.10.2020 को रायगढ की ओर रवाना किया गया जो गठित टीम के द्वारा सायवर सेल की मदद से विगत एक वर्षो से फरार आरोपी दिलीप कुमार मार्को को चकधर नगर रायगढ़ से गिरफ्तार कर थाना सोनहत लाया गया तथा न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।