
पंचायती योजनाओं के सही क्रियान्वयन के लिए जिले के सभी जनपद पंचायत के अध्यक्षों ने की बैठक…

कोरिया जिले के चार जनपद पंचायत के अध्यक्षों ने बुधवार को PWD विश्राम गृह में एक बैठक रखी। जिसमे जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर की अध्यक्ष श्रीमती सौभाग्यवती सिंह कुसरो, मनेंद्रगढ़ अध्यक्ष डॉ.विनय शंकर सिंह, सोनहत अध्यक्ष लल्ली सिंह व खड़गंवा अध्यक्ष श्रीमती सोनमती सिंह उइके उपस्थित रहीं। इस दौरान मनरेगा सहित पंचायत की विभिन्न योजनाओं के सही क्रियान्वयन व निर्माण कार्यो पर सतत मोनिटरिंग पर विस्तृत चर्चा की गई।
