
भाजपा ने अपने दो पार्षद सत्तार अली व प्रमिला सुर्यवंशी को किया पार्टी से बाहर…
– विगत नगरीय निकाय झगराखाण्ड नगर पंचायत चुनाव के दौरान भाजपा द्वारा अधिकृत पार्षद प्रत्याशी सत्तार अली एवं प्रमिला सूर्यवंशी निर्वाचित हुए। तत्पश्चात सत्तार अली एवं प्रमिला सुर्यवंशी द्वारा पार्टी विरोधी गतिविधियों कार्य एवं अनुशासनहिनता के कारण भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्णबिहारी जायसवाल के सहमति से प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदेव साय एवं प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय द्वारा सत्तार अली प्रमिला सुर्यवंशी को पार्टी की सदस्यता से तत्काल प्रभाव से निष्काषित किया है।