
कांग्रेस ने किया कोरोना की जंग में डटे योद्धाओं का सम्मान…स्वास्थ्यकर्मी, सफाईकर्मी को किया धन्यवाद.. रिक्शा चालकों को राशन वितरण..
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी और युवक कांग्रेस बैकुंठपुर द्वारा शुक्रवार को स्थानीय मानस भवन में कोरोना की जंग में डटे हुए कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया गया। इस दौरान मैदान में डटे स्वास्थ्यकर्मियों के अलावा ऑफिस स्टॉफ का एवं सफाईकर्मियों को मास्क, सेनेटाइजर साबुन और स्मृति चिन्ह देकर कांग्रेस ने इस आपदा की घड़ी में जी जान से डटे रहने पर उनका आभार व्यक्त किया। इसके अलावा रिक्शा चालकों को राशन का वितरण किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ में LAC में शहीद भारतीय वीर जवानों को श्रद्धांजलि भी दी गई। इस दौरान विधायक श्रीमती अंबिका सिंह देव ने कहा कि राहुल गांधी जी का जन्मदिन वृहद पैमाने पर कराने की योजना थी, लेकिन गलवान घाटी में शहीद भारतीय वीर जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए बाकी सभी कार्यक्रमों को निरस्त कर दिया गया।

कांग्रेस के पीसीसी सचिव योगेश शुक्ला ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के लिए कहा कि धरती पर एक सितारों ने जन्म लिया है जो गरीबों का सरोकार है राहुल गांधी जिसका नाम है और जनता अब उसे सराहने लगी है। जिन कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया गया, उनमें सीएमएचओ डॉ रामेश्वर शर्मा, बीएमओ डॉ श्रेष्ठ मिश्रा, डॉ योगेंद्र चौहान, डॉ अमरदीप जायसवाल, डॉ देवेश प्रधान, डॉ सुरेंद्र पैकरा, डॉक्टर बीआर नायक, रंजना पैकरा, शिशिर जायसवाल, सुधांशु श्रीवास्तव, बीआर सिलावट, आरती कश्यप, सावित्री मानिकपुरी, उदयप्रताप, प्रिया परीदा, पूर्णिमा, रंजीत सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में कांग्रेस जिलाध्यक्ष नजीर अजहर कांग्रेस जिला प्रभारी द्वितेंद्र मिश्रा, सांसद प्रतिनिधि प्रदीप गुप्ता, बृजवासी तिवारी, उपाध्यक्ष अशोक जायसवाल, ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष अजय सिंह, प्रवीर भट्टाचार्य, कांग्रेस शैलेंद्र सिंह, ईश्वर दयाल सिंह,सुरेंद्र तिवारी, रियाजउद्दीन अहमद, दीपक गुप्ता, भूपेंद्र यादव, संजीव सिंह, शिवपुर चरचा नगरपालिका अध्यक्ष अजित लकड़ा, मनोज दुबे,आशीष यादव, राजू साहू, अशोक पांडेय, सोनू राज यादव, शारदा प्रसाद दुबे, श्रीमती मनजिंदर कौर, संगीता सोनवानी, असगरी बेगम, आशीष डबरे, सुमन दुबे, रामायण सिंह, धीरज सिंह, प्रशांत सिंह, युसूफ इराकी, राजू गुप्ता, मनीष बजाज, आयुष पांडेय,नीलेश पाण्डेय, अरशद इराकी, प्रिन्स मिश्रा विजय यादव, लालदास, विनोद शर्मा सहित अनेक कांग्रेसी मौजूद रहे।
