
छाते, मास्क, सेनेटाइजर और बांटे फल…राहुल के जन्मदिन पर कांग्रेस का कार्यक्रम… कोरोना वारियर्स का किया आभार…
विधायक डॉक्टर विनय जायसवाल, महापौर कंचन जायसवाल की अगुवाई में ब्लाक कांग्रेस कमेटी चिरमिरी SP कोरिया की उपस्थिति पर पुलिस टीम की अहम भूमिका अदा किया आभार… पुलिस कप्तान सहित थाना चिरमिरी के समस्त स्टाफ़ का किया सम्मान…
चिरमिरी। राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के जन्म दिवस को लेकर मनेंद्रगढ़ विधायक डॉक्टर विनय जयसवाल और नगर पालिक निगम चिरमिरी की महापौर श्रीमती कंचन जायसवाल,निगम सभापति गायत्री बिरहा ब्लाक कांग्रेस कमेटी चिरमिरी के अध्यक्ष सुभाष कश्यप की अगुवाई में समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ा बाजार, पुलिस थाना चिरमिरी और दुर्गा पूजा पंडाल बड़ी बाजार स्थल में अपने समर्थकों के साथ कोरोना- 19 को इस भीषण महामारी में निरंतर अपने दायित्वों का निर्वाहन करने वाले शहर के स्थानीय स्वास्थ्य विभाग के पदस्थ डॉक्टर,नर्स समस्थ स्टाप,सहित पुलिस थाना चिरमिरी,पुलिस थाना पोड़ी, पुलिस चौकी कोरिया सहित पुलिस विभाग में कार्यरथ महिला कमर्चारियों को और स्थानीय गरीबों तबके के रहवासियों को उनके निर्धारित स्थल पर पहुच कर छाता,फल,सैनिटाइजर राशन सामग्री आदि वितरण करते हुए हुए उनके जज्बे को सलाम किया और उनके द्वारा इस महामारी में निरंतर कार्य की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया।राहुल गांधी के जन्म दिवस पर राहत सामग्री का वितरण करते हुए उपस्थित जन को डॉ विनय जायसवाल संबोधित करते हुए कहा की आज हम लोग अगर सुरक्षित है तो उसका पूरा श्रेय, डॉक्टर,पुलिस,पत्रकार को जाता है जिनके द्वारा इस भीषण महामारी में निरंतर अपने कर्तब्यो का निर्वहन करते हुए हम लोगो को सुरक्षा दी इनकी जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है ।
कार्यक्रम में उपस्थित महापौर कंचन जायसवाल ने पुलिस विभाग के कप्तान को बधाई देते हुए उनकी पुलिसिया कसावट और हर आपदा पर लड़ने वाले पुलिस जवानों को कड़ी धुप और गिरते पानी में मुस्तैदी से खड़े होकर काम करने की तारीफ करते हुए कहा की इस बीते हुए समय को हमारा शहर कभी भुला नहीं पायेगा और आप लोगो के किये कार्यो के हम सभी साक्षी रहेंगे जिसको चिरमिरी के इतिहास में गिना जाएगा । बहरहाल राहुल गांधी के जन्म दिवस पर स्थानीय कांग्रेसियों ने मास्क,फल, छाता,राशन सामग्री का वितरण कर इस ख़ुशी को एक सादगी के रूप में मनाया वही स्थानीय लोगो को इस भीषण महामारी से सुरक्षा और बचाओ की सलाह दी ।
इस आयोजन में मुख्य रूप से एमआईसी पार्षद शिवांश जैन,संदीप सोनवानी,ओम प्रकाश कश्यप,रज्जाक खान,प्रेम शंकर सोनी,वरिष्ठ कांग्रेसी मनोज जैन,पार्षद अजय बघेल, रामदेव मिंज,शंकर रॉव,वरुण शर्मा,प्रकाश तिवारी,गुरु वेज सिंह,दिनेश यादव,उमा शंकर आलगामकर,बलदेव दास, सहाबुद्दीन,राजू सलीम,ओपी प्रीतम, युवा नेता राहुल भाई पटेल,हैप्पी बधावन,नितिन सिंह,पूर्व पार्षद नजमा खान,बिंदु बलदेव दास,नीता डे, शांति सिंह,हबीब खान,राज प्यारे चौहान, वाचस्पति दुबे,दिनेश दुबे, राजेन्द्र गुप्ता,राजू तिवारी, शभु ओझा, अनिल,मो सोयब, निखिल यादव,राहुल कश्यप, अरुण विश्कर्मा, नरेश ओझा,चन्द्र भान वर्मन, अरमान हथगेन, राजेंद्र नेडी, उपस्थित रहे ।