
बिना गड्ढे को भरे ही… सड़क में करा दिया डामरीकरण… कभी भी हो सकती है दुर्घटना…
कोरिया जिले के बैकुंठपुर नगरपालिका क्षेत्र में गत दिवस शहर में सभी सड़को में डामरीकरण किया गया ताकि शहर की सड़कें चकाचक हो सकें। लेकिन परियोजना कालोनी के पीछे धौरा टिकुरा जाने वाली सड़क में एक बड़ा गड्ढा था। जिसे बिना भरे ही इंजीनियर की लापरवाही से सड़क का डामरीकरण कर दिया गया। हालांकि डामरीकरण में गड्डे के पास के एरिया को छोड़ कर डामरीकरण किया गया है। बताया जाता है कि ग्राम पंचायत के समय घटिया पुलिया के निर्माण कराया गया था। यह गड्ढा उसी समय का है जो हादसे का इंतज़ार कर रहा है।

सड़क के बीचोबीच इस गड्डे से कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। नागरिकों ने इस ओर नपा अध्यक्ष व अधिकारियों को ध्यान देने का आग्रह किया है।
नपा अध्यक्ष अशोक जायसवाल ने कहा कि यह ग्राम पंचायत के समय की पुलिया में हुआ गड्ढा है। इसलिए उतने एरिया को छोड़कर सड़क में डामरीकरण किया गया है। बरसात बाद यहां नपा द्वारा पुलिया का निर्माण किया जाएगा।
