
डोंगरगढ़ विधायक के कोरोना पोजटिव निकलने के बाद अब कोरिया के इस विधायक सहित 6 MLA हुए क्वारेंटीन…
छग के डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद आधा दर्जन विधायको में हड़कंप मच गया है। वही डोंगरगढ़ विधायक के पूरे परिवार को किया गया होम आइसोलेट किया गया है।

आज ही दोपहर में प्रश्न एवं संदर्भ समिति की बैठक में विधानसभा में डोंगरगढ़ विधायक के साथ कांग्रेस के भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो, रायपुर विधायक कुलदीप जुुनेजा, गुरूदयाल सिंह और पारसनाथ राजवाड़े व भाजपा के अजय चंद्राकर और शिवरतन शर्मा भी शामिल हुए थे जिसके बाद अब सभी विधायकों में हड़कंप मच गया है। कोरिया के विधायक कमरो के रायपुर में भटगांव विधायक पारसनाथ राजवाड़े के विधायक आवास में ही होम क्वारेंटीन होने की बात पता चली है। वही शेष विधायक भी क्वारेंटीन हो गए हैं।