♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

चिटफंड कंपनी की कृष्णा शॉपिंग मॉल स्थित 3 दुकानों की होगी नीलामी बोली लगाने के लिए 12 अप्रैल शाम 5.30 बजे तक जमा कर सकते है अमानत राशि  

रायगढ़, 7 अप्रैल 2022/ अनमोल इंडिया एग्रो हर्बल फार्मिंग एंड डेयरीज केयर कंपनी लिमिटेड के अचल संपत्ति कृष्णा क्राउन (कृष्णा शॉपिंग मॉल)3 फ्लोर दुकान नंबर 34, 35 एवं 36 लक्ष्मीपुर चौक सेठ किरोड़ीमल नगर चौक, मुख्य मार्ग जगतपुर तहसील व जिला-रायगढ़ में स्थित कुल रकबा 81.144 वर्गमीटर/873.11 वर्गफीट के संबंध में नीलामी की कार्यवाही तहसील कार्यालय, रायगढ़ द्वारा की जा रही है। उक्त संपत्ति के लिए सरकारी कीमत (आफसेट मूल्य) 32 लाख 43 हजार 878 रुपये निर्धारित है।
उक्त संपत्ति के इच्छुक खरीददारों द्वारा तहसील कार्यालय, रायगढ़ में कार्यालयीन समयावधि (अवकाश दिवस को छोड़कर)में तथा नीलाम के स्थान और समय पर भी देखा सकेगा। उक्त संपत्ति के इच्छुक उम्मीदवारों को अमानत राशि आफसेट मूल्य का 10 प्रतिशत 3 लाख 24 हजार 400 रुपये का एफडीआर/डिमाण्ड ड्राफ्ट के माध्यम से जमा कराये जाने के उपरांत ही खुली नीलामी में बोली लगाने की अनुमति दी जाएगी। अमानत राशि का एफडीआर/डिमाण्ड ड्राफ्ट कलेक्टर रायगढ़ के नाम से तहसील कार्यालय रायगढ़ कक्ष क्रमांक 14 में कार्यालयीन समयावधि 12 अप्रैल 2022 संध्या 5.30 बजे तक जमा किया जा सकेगा। ऐसे आवेदक जो निर्धारित अंतिम तिथि 12 अप्रैल 2022 तक अमानत राशि नियत समयावधि में तहसील कार्यालय रायगढ़ के कक्ष क्रमांक 14 में जमा करते है तो नीलामी प्रक्रिया में भाग ले सकते है। अधिक जानकारी के लिए रायगढ़ जिले की वेबसाईट के https://raigarh.gov.in/en/notice_category/announcements/  इस लिंक पर जाकर प्राप्त की जा सकती है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close