
शादी में आए 15 बाराती निकले कोरोना पॉजिटिव…127 को किया गया क्वारेंटीन..बुजुर्ग बाराती की मौत… कोरोना खर्च 6 लाख की वसूली दूल्हे के पिता से…
कोरोना संक्रमण के दौर में 50 बारातियों के नियमों की अवहेलना करना दूल्हे के एक पिता को इतना भारी पड़ गया कि उसे ₹6 लाख का दंड लग गया।
दरअसल राजस्थान के भीलवाड़ा में हुई एक शादी में थोड़ा-थोड़ा करके बारात में लगभग ढाई सौ लोग पहुंच गए। भीड़ भाड़ होने की वजह से सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क के नियमों की जमकर अवहेलना हुई। जबकि सरकारी नियम के अनुसार केवल 50 लोग ही शादी ब्याह में शामिल हो सकते हैं। मामला वैसे शांत हो जाता लेकिन इस शादी में 15 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। बात यहीं खत्म नहीं हुई बल्कि दूल्हे के दादा की तो कोरोना से मौत ही हो गई। भीलवाड़ा के जिला प्रशासन को जब यह जानकारी मिली है की शादी में 200 से अधिक लोग पहुंच गए हैं तो उन्होंने सभी का कोरोना टेस्ट कराया जिसमें 15 लोग पॉजिटिव पाए गए और 127 लोगों को क्वारेंटीन किया गया। बताया जा रहा है कि इलाज व क्वारेंटीन का खर्च लगभग ₹6 लाख आ रहा है। जिसे जिला प्रशासन दूल्हे के पिता से वसूलने की तैयारी में है।