
ब्रेकिंग::घनश्याम मिश्रा होंगे कलेक्टर कोरिया के स्टेनो…उपायुक्त ने दिया आदेश…

कोरिया कलेक्टर के नए स्टेनो घनश्याम मिश्रा होंगे। इस आशय का पत्र आज कमिश्नर कार्यालय अंबिकापुर से उपायुक्त सरगुजा द्वारा जारी किया गया है। उल्लेखनीय है कि घनश्याम मिश्रा इसके पहले भी कोरिया जिले में कलेक्टर के स्टेनो रह चुके हैं। वर्तमान में वह सरगुजा कलेक्टर कार्यालय में अम्बिकापुर कलेक्टर के स्टेनो के रूप में पदस्थ थे। श्री मिश्रा अपने विनम्र और सौम्य व्यवहार के साथ काम करने के अपने अलग अंदाज के रूप में जाने जाते हैं।
