
सुबह की बड़ी खबर::गैंगस्टर और पुलिस में मुठभेड़…8 पुलिसकर्मी शहीद…3 बदमाश हुए ढेर…सीएम ने दिए कड़ी कार्यवाही के निर्देश… AK-47 से चलाई गोलियां…

उत्तरप्रदेश के गैंगस्टर विकास दुबे और कानपुर पुलिस टीम के बीच बीती रात्रि एक बजे हुए मुठभेड़ में 8 पुलिसकर्मी शहीद हुए, वही 3 बदमाश मौके पर ही ढेर हो गए। बताया जाता है 60 से अधिक आपराधिक मामलों वाले विकास दुबे को पकड़ने के लिए जब पुलिस टीम निकली तो इसका पता विकास सूबे और उसके बदमाश साथियों को पता चल गया। उन्होंने जेसीबी से रास्ते को घेर दिया और छत से AK-47 से घात लगा कर हमला कर दिया। जिसमें 8 पुलिसकर्मी शहीद हुए। वहीं पुलिस की जवाबी फायरिंग में 3 बदमाश भी मारे गए हैं।
बताया जाता है कि राजनीतिक संरक्षण प्राप्त विकास दुबे 1996 से हत्या लूट सहित अनेक वारदातों को अंजाम देते आ रहा है। एक राज्यमंत्री सहित अनेक कारोबारियों और कई लोगो की हत्या कर चुका है।
मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने इस घटना पर दुःख जताते हुए शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि देते हुए कड़ी कार्यवाही करने को कहा है।
