
नाबालिग से बलात्कार कर उसे गर्भवती करने वाला आरोपी गिरफ्तार… मामला कोरिया का..


नूर मोहम्मद जनकपुर
अपने ही गांव की एक नाबालिग लड़की के साथ पिछले दो वर्षों से बलात्कार कर बच्चा पैदा कराने वाले आरोपी युवक को जनकपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना जनकपुर अन्तर्गत ग्राम घघरा निवासी कंचन पनिका पिता रामप्रसाद पनिका गांव की एक नाबालिग लड़की को प्रेमजाल मे बहला फुसलाकर पिछले दो वर्षों से बलात्कार कर रहा था। इस दौरान नाबालिग लड़की गर्भवती होकर 30 जून को एक नवजात बच्चा को जन्म दे दी। नाबालिग की प्रसव हो जाने के बाद उसकी मां ने पुलिस थाना जनकपुर पहुंचकर मामले की सूचना दी, नाबालिग के गर्भवती होकर प्रसव हो जाने की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी विवेक खलको ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस बल के साथ ग्राम घघरा पहुंचकर घेराबंदी करके आरोपी युवक कंचन पनिका को गिरफ्तार कर आईपीसी की धारा 376, पास्को एक्ट 4,6, व्ही एसटी/ एससी 3 (2) के तहत कार्यवाही कर जेल दाखिल करा दिया।
