
लायनेस क्लब चिरमिरी की नई कार्यकारिणी का हुआ शपथ ग्रहण समारोह..मिथलेश पारासर अध्यक्ष तो वही नेहा जैन बनी सचिव…
लायनेश क्लब का नवगठन चिरमिरी की उपलब्धि होगी.- सचिव नेहा जैन
चिरमिरी से अरमान हथगेन
शहर की सामाजिक संगठन के रुप मे सामुदायिक भवन छोटी बाजार प्रांगण में लायनेस क्लब चिरमिरी की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ. सत्र 2020-21 की डिस्ट्रिक्ट एडवाइजर एवं पीडीपी लायनेस अंशु गोयल व एरिया ऑफिसर एवं शपथ ग्रहण अधिकारी अलका फारमानिया तथा एरिया सचिव लक्ष्मी अग्रवाल जी के नेतृत्व में कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण किया गया। जिसमें अध्यक्ष के पद पर मिथलेश पारासर तो वही सचिव नेहा जैन व कोषाध्यक्ष रीना वर्मा को जिम्मेदारी सौंप कर मनोनयन किया गया। उपाध्यक्ष कल्पना केशरवानी, सुमिता शर्मा उपसचिव सुखवंत कौर, उप कोषाध्यक्ष कृष्णा भट्टाचार्य ,पी आर ओ स्मिथ कोर ,टेमर ममता सिन्हा टेल ट्विस्टर स्वाति केशरवानी व संचालक मंडल रश्मि वधावन नीलम राय कमला शुक्ला सुषमा श्रीवास्तव ममता सिंह ने शपथ ग्रहण की। क्लब के अन्य सदस्य बबीता चौहान अनीता सिंह ममता सिन्हा तुलसा दहिया विमला पटेल मोसमी सरकार सुनंदा शिरोड़़ भी उपस्थित थी डॉक्टर डे के उपलक्ष में कोरोनावायरस को सम्मानित किया गया जिसमें डॉ स्मिता टोप्पो डॉक्टर साजिया नाज डॉ राजेश यादव तिलक साहू डॉ वीरेंद्र साव का सम्मान किया गया कार्यक्रम का कुशल संचालन नेहा जैन ने किया.
गौरतलब है कि लायनेस क्लब सेवा गतिविधियों को बढ़ाने के साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र पर भी विशेष फोकस करता है.
इस दौरान लायनेस क्लब की अध्यक्ष मिथलेश पारासर ने बताया की नवीन कार्यकारिणी के गठन के बाद हम सभी चिरमिरी नगर की सेवा में एकजुटता के साथ मिलकर एक नया आयाम स्थापित करेंगे।
सचिव नेहा जैन ने बताया कि लायनेस क्लब के द्वारा समय-समय पर सामाजिक सरोकार किये जाते है उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य शिक्षा, शिक्षित बेरोजगार युवाओं पर अहम फोकस रहेगा। उन्होंने कहा कि यह नवगठन चिरमिरी के लिए एक उपलब्धि के रुप में विकसित होगी।