
कोरोना ब्रेकिंग:: कोरिया में फिर निकले 6 कोरोना पॉजिटिव… कुल केस हुए 67…

कोरिया जिले में रविवार को कोरोना के 6 पॉजिटिव मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। ये सभी बाहर से आए सेंटर क्वारेंटीन में थे। सभी 6 मरीज खड़गवां विकासखंड के हैं। एक गोदरी पारा व 5 एकलव्य विद्यालय के क्वारेंटीन सेंटर में थे। कोरिया में अब कुल कोरोना के 67 प्रकरण सामने आ चुके हैं। जबकि 56 ठीक हो चुके हैं व 11 एक्टिव है। सभी 6 कोरोना पेशेंट को कोविड सेंटर बैकुण्ठपुर लाया जा रहा है।