
महुआ शराब के दो तस्कर पकड़ाए…प्लास्टिक की बोरी में रख करते थे तस्करी…कोरिया पुलिस की कार्यवाही…
पुलिस अधीक्षक कोरिया चन्द्रमोहन सिंह तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरिया डॉ. पंकज शुक्ला के द्वारा जिले मे अवैध कार्यों पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया है। जिसके पालन में एसडीओपी मनेन्द्रगढ़ करन उईके के नेतृत्व में थाना झगराखाण्ड पुलिस को कस्बा भ्रमण टाउन पेट्रोलिंग के दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि आज सुबह 12.30 बजे लगभग 02 व्यक्ति होण्डा साईन मोटर सायकल में शक्कर के बोरी में हाथ भट्ठी का बना देशी महुआ शराब को लेकर राजनगर, बी सीम की ओर से लेदरी घाट होते हुये झगराखाण्ड की तरफ आ रहे है। कि सूचना पर लेदरी घाट के पास घेराबंदी किया गया उसी दौरान लेदरी घाट पास राजनगर, बी सीम की ओर से एक होण्डा साईन गाड़ी जिसमें दो व्यक्ति सफेद शक्कर की बोरी लेकर आते दिखे जिसे पुलिस वाले धेराबंदी कर पकड़ कर पूछताछ करने पर अपना नाम प्रेमलाल पिता मोतीलाल निवासी गोलाई दफाई एवं पप्पू निवासी ईटा
भट्ठा दफाई झगराखाण्ड का होना बताये जिसकी विधिवत तलाशी लेने पर एक सफेद रंगके बोरे के अन्दर 09 नग 2 लीटर वाली प्लास्टिक हरे रंग की कोल्ड ड्रींक बोतल एवं 06 नग 2 लीटर वाली सफेद रंग की कोल्ड ड्रींक बोतल में प्रत्येक में 2-2 लीटर भरा 15 बोतल में करीब 30 लीटर महुआ शराब कीमती लगभग 3000 रूपये एवं होण्डा साईन मोटर सायकल CG16CK3890 को जप्त किया गया है। आरोपियों के विरूद्ध धारा 34(2), 46 आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह ने कहा अवैध कारोबार के विरूद्व इस प्रकार की कार्यवाही आगे भी निरंतर जारी रहेगी।
समस्त कार्यवाही मे उप निरीक्षक विजय सिंह, प्रआर० संदीप बागीस, किशन चौहान, आरकक्ष संजय पाण्डेय, ललीत यादव, सैनिक उमाशंकर मिश्रा, भूपेन्द्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही।