कांग्रेसियों पर कार्यवाही की मांग… भाजपा के लोगों ने थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन…
मनेंद्रगढ़ से शराफत अली
भारतीय जनता पार्टी मंडल मनेन्द्रगढ़ द्वारा थाना मनेन्द्रगढ़ में ज्ञापन सौंपकर शनिवार को कांग्रेसी कार्यकर्ता व् क्षेत्रीय विधायक द्वारा देश के प्रधानमंत्री का पूतला दहन कर कार्यवाही की मांग की गई वंही आज छत्तीसगढ़ के माननीय राज्यपाल के नाम सौपा गया जिसमें कहा गया कि एक ओर जहाँ समूचे प्रदेश व देश वैशविक महामारी के कारण धारा 144 लगा है।वहीँ कांग्रेसी कार्यकर्ता व क्षेत्रीय विधायक के द्वारा सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाते हुये शहर के भगत सिंह तिराहे पर देश के प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया गया है। जो की अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है, जिससे कांग्रेस पार्टी द्वारा वैश्विक महामारी का बढ़ावा दिया जा रहा है।अतः कांग्रेसी कार्यकर्ताओं व स्थानीय विधायक के ऊपर उचित कार्यवाही किया जाये। ज्ञापन सौंपने के बाद वरिष्ठ भाजपा नेता दिनेश्वर मिश्रा ने कहा कि एक तरफ हमारे भाजयुमो के मात्र तीन कार्यकर्ता द्वारा सोशल डिस्टेंस का पालन कर प्रदेश के मुख्यमंत्री के पुतला दहन करने पर कार्यवाही कर दी जाती है वहीँ कांग्रेसियों द्वारा सैकड़ों की संख्या में एकजुट होकर देश के प्रधानमंत्री का पुतला दहन करने पर कोई कार्यवाही नहीं होती है। जो कि सत्ता का दुरूपयोग है।उन्होंने कहा कि हम मांग करते हैं कि समस्त कांग्रेसी कार्यकर्ता के खिलाफ कार्यवाही की जाये।
इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र पटवा, दिनेश्वर मिश्रा, अनिल केशरवानी, हरित शर्मा, राहुल सिंह, श्रीमती ज्याकर, अलका गांधी, प्रतिमा पटवा, प्रवीण सिंह, महेश्वरी सिंह, गीता पासी, मीनू सिंह, विवेक अग्रवाल, संजय गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, कमल वैश्य, सुशील सोनी, हेमराज सेन, संजय पांडेय के साथ काफी संख्या में कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।