
22 अगस्त के अनिश्चितकालीन हड़ताल को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने के संकल्प के साथ जिला फेडरेशन की बैठक संपन्
*रायगढ़* :- *छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन रायगढ़ के जिला संयोजक श्री शेख कलीमुल्लाह,सचिव श्री अनिल यादव, प्रवक्ता आशीष रंगारी ने बताया कि छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन रायगढ़ की 18 अगस्त को आहुत समीक्षा बैठक अभियंता भवन रायगढ़ में संपन्न हुई। बैठक के मुख्य अतिथि, प्रांतीय पर्यवेक्षक श्री विश्राम निर्मलकर जी प्रांत अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश शिक्षक संघ रायपुर एवं श्री बिंदेश्वर राम रौतिया जी प्रांत अध्यक्ष छत्तीसगढ़ लघु वेतन चतुर्थ वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ रायपुर थे ।
बैठक में छत्तीसगढ़ राजस्व पटवारी संघ रायपुर के प्रांतीय अध्यक्ष भागवत कश्यप की गरिमामय उपस्थिति रही। इसके अतिरिक्त प्रदेश शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय प्रवक्ता सुनील कौशिक ,व संभागीय अध्यक्ष नागेंद्र शर्मा जी की उल्लेखनीय उपस्थिति रही। समीक्षा बैठक में प्रांतीय पर्यवेक्षकों द्वारा सभी को अवगत कराया गया कि,माननीय मुख्यमंत्री द्वारा 6% महंगाई भत्ता के प्रस्ताव को छ.ग.कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने अस्वीकार कर केंद्र के समान 34% महंगाई भत्ता एवं सातवें वेतनमान के अनुरूप गृह भाड़ा भत्ता के लिए 22 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि,फेडरेशन के प्रांतीय निकाय ने यह निर्णय हम सबकी मांग, मंशा एवं आशा के अनुरूप लिया है इसलिए हम सबका यह दायित्व है कि,हम अनिश्चितकालीन हड़ताल को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाएं। विदित हो कि, आगामी 22 अगस्त से रायगढ़ जिला में कार्यरत विभिन्न विभागों के चतुर्थ श्रेणी से लेकर प्रथम श्रेणी तक सभी कर्मचारी 22 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल के लिए सामूहिक अवकाश आवेदन भर कर अपने हक की लड़ाई के लिए अपने दो सूत्रीय मांगों के समर्थन में अपनी आवाज बुलंद करने जा रहें हैं। समीक्षा बैठक में सभी संगठनों के उपस्थित पदाधिकारियों ने समवेत स्वर में कहा कि,शासन द्वारा घोषित 6% डीए हमें स्वीकार्य नहीं है, हमें 34% महंगाई भत्ता देय तिथि से चाहिए ।
जब तक हमारी दो सूत्रीय मांगे सरकार पूर्ण नही करती नहीं हमारी अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी,हम अपने फैसले पर अडिग हैं। उन्होंने कहा कि, शासन द्वारा हमें डराने के लिए कई हथकंडे पूर्व में भी अपनाए गए हैं, इससे हमें डरने की आवश्यकता नहीं है,और ना ही हड़ताल में शामिल नही होने वाले किसी भी संगठनों के किसी भी नकारात्मक बातों से प्रभावित होना है। हमें एक संगठन के सदस्य के रूप में नहीं, अपितु अपने डीए और एचआरए की जायज मांग के समर्थन में स्वस्फूर्त होकर एक जागरूक कर्मचारी व अधिकारी के रूप में फेडरेशन की अनिश्चितकालीन हड़ताल में शामिल होना है। जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में राजपत्रित अधिकारी संघ के अध्यक्ष डी.आर. प्रधान,सचिव डॉ. अनिल पटेल, फेडरेशन रायगढ़ के संयोजक श्री शेख कलीमुल्लाह, सचिव अनिल यादव, कोषाध्यक्ष डॉ. माधुरी त्रिपाठी, छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के प्रांतीय महामंत्री धर्मेंद्र बैस, जिला अध्यक्ष रति दास महंत ,छत्तीसगढ़ प्रदेश शिक्षक संघ के प्रांतीय महामंत्री नरेश चंद्र पटेल छत्तीसगढ़ प्रदेश शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय सचिव विशेश्वर नायक जिला अध्यक्ष लंबोदर पटेल तहसील अध्यक्ष बृजमोहन नायक , छत्तीसगढ़ प्रदेश शिक्षक संघ फेडरेशन खरसिया के अध्यक्ष महेश्वर प्रसाद राठौर , छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ खरसिया के अध्यक्ष नोहर गबेल, पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी संघ जिला रायगढ़ के अध्यक्ष पीसी साहू छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन तहसील संयोजक मान साय यादव सहसंयोजक गुलाब सिंह कवर खरसिया, छत्तीसगढ़ प्रदेश शिक्षक फेडरेशन खरसिया के अध्यक्ष महेश्वर प्रसाद राठौर, अमर सिंह जांगड़े अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक संघ खरसिया, छत्तीसगढ़ लघु वेतन चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ के उपप्रांत अध्यक्ष विष्णु यादव जिला अध्यक्ष रवि गुप्ता महामंत्री वेद प्रकाश अजगले प्रांतीय सचिव देवेंद्र साहू तहसील अध्यक्ष नकुल सोन, छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ से रतिदास महंत, छत्तीसगढ़ लघु वेतन कर्मचारी संघ अध्यक्ष रवि गुप्ता उपरांत अध्यक्ष विष्णु यादव महामंत्री वेद प्रकाश अजगले तहसील अध्यक्ष नकुल सोंन ओमप्रकाश डनसेना गौरी शंकर यादव घरघोड़ा उपाध्यक्ष कमल सिंह सारथी छत्तीसगढ़ सहायक विकास विस्तार अधिकारी संघ के जिला अध्यक्ष अमित कुमार ग्रायंकर ,छत्तीसगढ़ कर्मचारी संघ रायगढ़ अध्यक्ष लक्ष्मीकांत पटेल छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ से चतुर्भुज पटेल छत्तीसगढ़ राजपत्रित अधिकारी संघ ब्लॉक अध्यक्ष रायगढ़ नरेंद्र कुमार पटेल छत्तीसगढ़ संयुक्त शिक्षक संघ अध्यक्ष रायगढ़ राजकमल पटेल ब्लॉक अध्यक्ष सौरभ पटेल, छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन जिलाध्यक्ष रायगढ़ सीपी डनसेना सचिव संतोष कुमार छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ खरसिया के अध्यक्ष नवीन कुमार विश्वकर्मा, जगदीश प्रसाद पटेल छत्तीसगढ़ लघु वेतन चतुर्थ वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ब्लॉक खरसिया अध्यक्ष आनंदराम कोसले चांदी लाल डनसेना छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक संघ खरसिया अध्यक्ष अमर सिंह जांगड़े दिनेश धृतलहरे, दीनबंधु जायसवाल महासचिव खरसिया आदि की उपस्थिति रही। 22 अगस्त की हड़ताल को ऐतिहासिक रूप से सफल करने के संकल्प के साथ जिला स्तरीय बैठक संपन्न हुई।