
कोरिया में एक पूरे परिवार को क्वारेंटीन व कंटेन्मेंट अवधि पूरे होने के बाद भी राहत नही…कोई सुध लेने वाला भी नही…प्रशासन को पत्र लिखने के बाद भी…
स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन की उदासीनता की वजह से 14 दिन होम क्वारेंटीन की अवधि पूरी होने के बाद भी कोरिया जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर के स्कूलपारा का एक पूरा परिवार घर मे कैद रहने को मजबूर है।
दरअसल स्कूलपारा के छात्र को स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना पॉजीटिव की पुष्टि कर कोविड हॉस्पिटल अम्बिकापुर उपचार के लिए भेज दिया था व उसके परिवार को सेंटर क्वारेंटीन कर दिया था। छात्र 13 जून को स्वस्थ हो कर घर वापस आया व उसने 20 जून को अपना होम क्वारेंटीन भी पूरा किया। उसके परिजन भी 20 जून को सेंटर क्वारेंटीन पूरा कर घर आ गए। इस बीच उनके घर की सीमा को जिला प्रशासन ने कंटेन्मेंट घोषित कर दिया। अब कंटेन्मेंट की अवधि भी पूरी हो गयी है, लेकिन परिवार को कोई राहत नही है और वह घर मे ही कैद है। सबसे हैरानी की बात तो यह है कि 20 जून के बाद आज तक स्वास्थ्य, नगरीय या प्रशासन से कोई भी अधिकारी या कर्मचारी इस परिवार की सुध लेने नही पहुंचा न ही फोन पर कोई जानकारी ली।
इस सम्बंध में समाजसेवी अमिताभ गुप्ता ने 6 जुलाई व पीड़ित परिवार ने 7 जुलाई को इस बाबत जिला कलेक्टर को एक पत्र भी लिखा। लेकिन आज तक इस परिवार को राहत नही मिल पायी है। आखिर प्रशासनिक लापरवाही की वजह से एक परिवार कब तक घर मे कैद रहेगा….

