
अभाविप के सदस्यों ने पौधा रोपण कर प्रकृति को बचाने का दिया सन्देश…
रमेश तिवारी सोनहत
आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के ७२वें स्थापना (९ जुलाई)दिवस के अवसर पर सोनहत इकाई के द्वारा महाविद्यालय सोनहत में विद्यार्थी परिषद के छात्रों- कार्यकर्ताओं ने पाैधा रोपड़ किया गया
और साथ ही यह संदेश देने की भी कोशिश की गई थी प्रकृति को बचाना ही हमारा मुख्य उद्देश्य है क्योंकि अगर प्रकृति नहीं रहेगी तो मनुष्यों का जीवन भी संभव नहीं हो पाएगा और इस संकट की घड़ी में यह वृक्ष हमें शुद्ध वायु और सुखद जीवन दिला सकते हैं ।। इस मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर अध्यक्ष आशीष जायसवाल नगर मंत्री निशांत दुबे नगर उपाध्यक्ष राजेश देवांगन एस एफ डी प्रमुख अश्वनी देवांगन नगर सह मंत्री रणधीर सिंह तथा अन्य सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित थे!
सूखी धरती करे पुकार ,वृक्ष लगाकर करो सिंगार
इस उद्देश्य को लेकर पौधा रोपड़ किया गया ।।।।।।