
ब्रेकिंग::क्रॉस वोटिंग की गूंज पहुंची राजधानी.. CM बघेल ने जताई नाराजगी…होगी कार्रवाई.. पीसीसी चीफ ने बनाई जांच कमेटी…
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिले के बैकुंठपुर नगरपालिका में अध्यक्ष और शिवपुर-चरचा नगर पालिका उपाध्यक्ष चुनाव में हुई क्रॉस वोटिंग की गूंज राजधानी तक पहुंच गई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पीएल पुनिया भी क्रॉस वोटिंग ख़ासकर बैकुंठपुर के लिए खासे नाराज नजर आए। उन्होंने साफ कहा भीतरघात करने वाले पार्षदों पर कार्यवाही की जाएगी।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने पूर्व विधायक बोधराम कंवर की अध्यक्षता में एक समिति बनाई है। इसमें प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक चुन्नीलाल साहू और महामंत्री अर्जुन तिवारी को भी शामिल किया गया है। इस समिति को तत्काल ही बैकुंठपुर और शिवपुर चरचा जाने का निर्देश हुआ है। कहा गया है वे वहां पार्षदों और स्थानीय पदाधिकारियों से मुलाकात कर घटना की जानकारी लें। इस समिति को एक सप्ताह के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया है।