शादी से लौटा ग्रामीण युवक निकला कोरोना पॉजिटिव…ग्रामीण अंचल में कोरोना केस मिलने से दहशत…युवक की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नही…
सूरजपुर से मुकेश गर्ग
सूरजपुर नगर में राहत भरी खबर के बाद एक युवक के फिर कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उचडीह में एक बार फिर दहशत की स्थिति है। युवक का कोई बाहरी ट्रेवल हिस्ट्री तो नही है पर वह अम्बिकापुर एक शादी समारोह में जरूर गया था। इस बार गांव के युवक के संक्रमित मिलने से स्वास्थ्य विभाग चिंतित है। जिला मुख्यालय से 8 किमी दूर ग्राम उचडीह के एक 32 वर्षीय युवक की जांच सर्दी बुखार की शिकायत पर जांच कराया गया था । जिसमे वह संक्रमित पाया गया है। जिसे अम्बिकापुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसकी पुष्टि cmho ने की है। स्वास्थ्य महक़मा अब के प्राम्भिक सम्पर्क की जांच के साथ परिवार को क़वारन्टीन करने की कार्रवाई कर रही है। स्वस्थ अमले को उचडीह भेजा जा रहा है। इधर दूसरी ओर अदालत के एक बाबू के संक्रमित होने की खबर के बाद अदालत से जुड़े 47 लोगों का सेम्पल जांच के लिए भेजा गया था जिसमे सभी 47 लोगो की रिपोर्ट निगेटिव आने पर प्रशासन ने राहत की सांस ली है और यह जिले के लिए राहत की खबर रही है। पर शाम को इस युवक के सामने आने से थोड़ी चिंता बढा दी है।