संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव के शपथ ग्रहण करते ही चिरमिरी में भी फूटे पटाखे..कांग्रेसियों ने मनाई खुशियां…
कोरिया जिले के बैकुंठपुर की विधायक श्रीमती अंबिका सिंह देव के छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा संसदीय सचिव पद एवं गोपनीयता की शपथ लेने के साथ ही चिरमिरी क्षेत्र में भी कांग्रेसियों ने जमकर पटाखे फोड़ कर खुशियां जाहिर की इस दौरान कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि श्रीमती अंबिका सिंहदेव के संसदीय सचिव बनने से बाद पूरे जिले का समुचित विकास होगा और शासन की योजनाओं को और अच्छे से अमलीजामा पहनाया जा सकेगा।
इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता प्रमोद सिंह, राकेश श्रीवास्तव, जिला कांग्रेस कमेटी के संयुक्त महामंत्री गोपाल द्विवेदी, कैलाश दास महंत, मोहन, विवेक, पिंटू दुबे, राणा दास, रतन सोनी, मिलिंद काशी, मकसूद अहमद, शंभू ओझा, संजय सिंह, चूड़ामन दास सहित अनेक कांग्रेसी उपस्थित रहे।