
फिर मिली 65 लाख के सड़क निर्माण की मंजूरी…विधायक गुलाब कमरो विकास कार्यो में कर रहे नया आयाम स्थापित…
सविप्रा उपाध्यक्ष व विधायक गुलाब कमरो के प्रयासों से मुख्य मंत्री सुगम सड़क योजनांतर्गत भरतपुर-सोनहत विधानसभा को डोड़की से हायर सेकेंडरी पसौरी पहुँच मार्ग के लिए 49 लाख 50 हजार व चैनपुर स्थित एन एच सड़क से कार्यालय वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी कार्यालय पहुच मार्ग हेतु 15 लाख कुल 65 लाख रुपये की स्वीकृति मिली है। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत इसी योजना से 1 करोड़ 85 लाख रुपये की स्वीकृति मिल चुकी है।