
इस ग्रामीण क्षेत्र में बनेगा 75 लाख का हाई स्कूल…स्कूली बच्चो को होगी सहुलियत… विधायक गुलाब कमरों ने दी सौगात…
सविप्रा उपाध्यक्ष व भरतपुर-सोनहत व विधायक गुलाब कमरो ने ग्राम पंचायत चनवारीडाँड़ में 75 लाख 23 हजार की लागत से बनने वाले बहुप्रतीक्षित हाई स्कूल भवन का भूमिपूजन कर ग्रामीणों को सौगात दी है।
विदित हो कि बिना भवन के 2013 में मिडिल स्कूल से हाई स्कूल में उन्नयन हुआ था। हाई स्कूल मिडिल स्कूल के अतिरिक्त कक्ष में संचालित हो रहा था।
आज विधायक गुलाब कमरों ने भवन का भूमिपूजन कर क्षेत्र में एक सौगात देंने केे साथ ही छात्राओं को सायकल वितरण किया।
इस अवसर पर जिला पंचायत सभापति श्रीमती उषा सिंह,जनपद अध्यक्ष डॉ विनय शंकर सिंह, उपाध्यक्ष राजेश साहू,नपाउपाध्यक्ष कृष्णमुरारी तिवारी,जनपद सदस्य कविता दीवान,सरपंच श्रीमती गौरी सिंह,बीईओ गिरीश कुरचानिया,एसडीओ वीपी पटेल,जिला महामंत्री रामनरेश पटेल,चंद्रकांत चावड़ा ,राजेश सिंह,शुद्धलाल वर्मा,राजेश सिंह,विधायक कार्यालय प्रभारी रविन्द्र सोनी,विधायक जिला प्रतिनिधि रंजीत सिंह सहित शाला स्टाफ व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।