♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

मैं इसकी शिकायत बहुत जल्द राष्ट्रीय जनजाति आयोग को करने वाला हूँ, बीईओ, बीआरसीसी, और बाबू भ्रस्टाचार किये है तो जिला प्रशासन और राज्य कार्यालय किस बात इंतजार कर रही, 6 माह से सुन रहा हूँ, बीईओ के द्वारा हमारे पहाड़ी कोरवा भाइयो और बहनों को सदैव प्रताड़ित किया जा रहा है, बीईओ, बीआरसीसी, और बाबू भ्रस्टाचार किये है प्रबल प्रताप के कहा कि लीपापोती करने का दिया जा रहा समय तो जो जाएं सावधान और दो टूक में कहा नव पदस्थ कलेक्टर इसमें करें कार्रवाई

 

जशपुर।

बगीचा विकासखंड के विकासखंड शिक्षा अधिकारी के रेशमलाल कोसले के द्वारा किया गया भ्रस्टाचार पर प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने हुंकार भरते हुये कहा कि मै बार बार बोल रहा हूँ कि जशपुर शिक्षा विभाग प्रयोगशाला बन गया है नई नवेले बीईओ को बगीचा में बैठा कर भांति भांति प्रकार का भरस्टाचार किया जा रहा है, जो मैं पिछले 6 माह से सुन रहा हूँ, बीईओ के द्वारा हमारे पहाड़ी कोरवा भाइयो और बहनों को सदैव पताडित किया जा रहा है जिसका मुझे लिखित शिकायत मिला है, मैं इसकी शिकायत बहुत जल्द राष्ट्रीय जनजाति आयोग को करने वाला हूँ, श्री जूदेव जी आगे कहा कि जब एक विकासखंड में भ्रस्टाचार का ये आलम है तो अन्य में क्या हो रहा होगा, जब बगीचा बीईओ कार्यालय के खिलाफ जांच में स्पष्ट रूप से यह परिणाम मिला है कि वंहा का बीईओ, बीआरसीसी, और बाबू भ्रस्टाचार किये है तो जिला प्रशासन और राज्य कार्यालय किस बात इंतजार कर रही, कि पूरा मामला में आरोपी बीईओ लीपापोती करने में सफल हो ।

प्रबल जूदेव ने यह भी बताया कि लगभग 20 से 25 पहाड़ी कोरवा बंधुओ में लिखित रूप से बगीचा बीईओ रेशमलाल कौशले के खिलाफ नामजद रूप से प्रताड़ना का आरोप लगाये है, जिसका बहुत जल्द सम्बन्धितों के द्वारा थाना के FIR दर्ज करवाया जायेगा, एवं इसकी शिकायत आयोग और मुख्यमंत्री से की जायेगी ।

प्रबल जूदेव से अंत मे दो टूक कहा जिले के नव नियुक्त ऊर्जावान कलेक्टर रवि मित्तल जी से उम्मीद करता कि जल्द से जल्द ऐसे भ्रस्टाचारी अधिकारियो के ऊपर कार्यवाही कर जनता हित पर विचार करेंगे, उन्होने यह भी स्पष्ठ किया कि यही बीईओ के द्वारा पाठ क्षेत्र के शालाओ को शिक्षक विहीन या एकल शिक्षकीय स्थानन्तरण से करवा दिया गया है, साथ उस क्षेत्र में ट्रांसफर से गये शिक्षको को कार्यभार ग्रहण नही करवाया जा रहा है ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close