
संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े को कोरिया जिले के सचिव संघ ने सौंपा ज्ञापन…
कोरिया जिला अंतर्गत सोनहत विकासखंड के पुसला ग्राम पंचायत में छत्तीसगढ़ की महत्वकांक्षी योजना गोधन न्याय योजना के शुभारंभ करने हेतु राज्य शासन द्वारा निर्धारित कार्यक्रम अंतर्गत छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े ने पुसला गौठान में उपस्थित होकर इस महत्वपूर्ण योजना का शुभारंभ किया इस शुभारंभ अवसर पर जिले के कलेक्टर सत्यनारायण राठौर मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती तूलिका प्रजापति एवं जिले के अन्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।एवं जिला पंचायत के उपाध्यक्ष वेदांती तिवारी कांग्रेस पार्टी के जिला प्रमुख नजीर अजहर जनपद पंचायत सोनहत के उपाध्यक्ष गुलाब चौधरी जिला पंचायत सदस्य ज्योतस्ना राजवाड़े एवं जिला कोरिया सचिव संघ के प्रमुख सलाहकार की भूमिका निभा रहे प्रवीण पांडे ब्लॉक अध्यक्ष अजय पांण्डे सावित्री सिंह सीमा त्रिपाठी श्यामलाल सूर्यवंशी कमलाकांत राजवाड़े राम प्रकाश साहू अन्य सचिव गण उपस्थित थे।इस दौरान श्री पांडे ने बताया कि पूरे छत्तीसगढ़ में अभियान चलाकर सभी विधायकों को पंचायत सचिव अपनी नियमितीकरण एवं संविलियन के संबंध में जायज मांगों को लेकर सामने आ रहे हैं और लिखित में अपनी मांगों को मुख्यमंत्री महोदय तक पहुंचा रहे हैं उन्होंने बताया कि हमारी सभी मांगें जायज हैं हमारे द्वारा नियुक्त किए गए कर्मचारियों का संविलियन एवं नियमितीकरण हो चुका है जबकि आज भी हम उसी स्थिति पर हैं जो हमारे लिए और सरकार के लिए किसी भी स्थिति में अच्छी बात नहीं है इस दौरान माननीय संसदीय सचिव श्री पारसनाथ राजवाड़े ने कहा कि जो लोग बच गए हैं हम मुख्यमंत्री से बात करके आप की मांगों को पूरा करेंगे।