
कोरोना ब्रेकिंग::कोरिया में फिर 1 कोरोना पॉजीटिव…आज के हुए 3 मामले, कोरिया में 99 केस….
कोरिया जिले के चिरमिरी मंगलभवन क्वारेटीन सेंटर में एक 23 वर्ष की महिला के कोरोना पॉजीटिव होने की पुष्टि हुई है। महिला कुछ दिन पहले ही उड़ीसा से आई थी। वही आज सुबह ही कोरिया जिले के बैकुण्ठपुर स्थित होटल मंगलम में फिर 2 कोरोना पॉजीटिव मरीज मिले थे।। यहां रसिया से लौटे 4 युवक-युवतियों को पेड क्वारेंटीन किया गया है। जिसमे 19 वर्षीय युवती व 20 वर्षीय युवक का कोरोना टेस्ट पॉजीटिव पाया गया था। कोरिया में आज कोरोना के कुल 3 केस सामने आ गए है।
कोरिया जिले में अब कोरोना का आंकड़ा बढ़ कर 99 पहुंच गया है। वहीं 18 एक्टिव मरीज है व 81 ठीक हो चुके हैं। उल्लेखनीय है कि हाल ही व्यापारी संघ ने शहर के बीच से होटल मंगलम और आवास को क्वारेंटीन सेंटर से मुक्त करने की मांग की थी।