
फिर मिली 64 लाख की सौगात…भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने 64 लाख के विभिन्न निर्माण कार्यो का किया भूमिपूजन…
सरगुजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष व भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने ग्राम पंचायत चिरईपानी, ग्राम पंचायत मुक्तियारपारा, ग्राम पंचायत सरभोका,ग्राम पंचायत नागपुर में 11 -11 लाख की राशि से बनने वाले ठोस एवं तरल अवशिष्ठ प्रबंधन एवं ग्राम पंचायत सोनवर्षा में 20 लाख की लागत से बनने वाले नवीन ग्राम पंचायत भवन व सह उचित मूल्य दुकान निर्माण का भूमिपूजन किया।
ग्रामीणों को मिलेगा रोजगार
विभिन्न ग्राम पंचायतों में विकास कार्यो की लगातार स्वीकृति से रोजगार के अवसर निरंतर पैदा हो रहे हैं, ग्रामीणों को लगातार रोजगार मिल रहा। विधायक गुलाब कमरो के साथ भूमिपूजन कार्यक्रम में इस अवसर पर जिला पंचायत सभापति श्रीमती उषा सिंह, जनपद उपाध्यक्ष राजेश साहू, नपाउपाध्यक्ष कृष्णमुरारी तिवारी,जिला महामंत्री राम नरेश पटेल,जनपद सदस्य श्रीमती आरती, वृजमोहन साहू, सरपंचगण अजय सिंह, मानमती, उपेंद्र सिंह, तेजकुमारी, जगन्नाथ, राजेश सिंह, नगीना साहू, चंद्रिका यादव,राजेश यादव,उत्तम सिंह, मुत्तबर अली सिद्दीकी, लेखनदास, कृष्ण प्रताप,भगवान सिंह, कृष्णा राय, सरोज जायसवाल, लक्ष्मी नारायण, शरदचन्द्र जायसवाल, प्रेमशंकर सहित ग्रामीण जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।