शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए व्यापारियों से बातचीत कर किया जाए लॉक डाउन-संजय अग्रवाल
3 August 2020
कोरिया जिले के भाजपा नेता संजय अग्रवाल ने कहा कि शहर में जिस तरह कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है और अब युवावर्ग भी इसकी चपेट में आ रहा है। जिससे साफ जाहिर की अब कोरोना का कम्यूनिटी स्प्रीडिंग होना स्वंयभावी है। शहर में बाजार की भीड़-भाड़ में नागरिक गैरजिम्मेदाराना तरीके से बिना मास्क व सोशल डिस्टेंसिग के नियमो का पालन नहीं कर रहे हैं। यही वजह है कि शहर में अब एक बार फिर लॉक डाउन किया जाना जरूरी है। इसके लिए जिला प्रशासन को फौरन आवश्यक कदम उठाना चाहिए। लेकिन जिला प्रशासन को इसके साथ ही व्यापारियों के साथ बैठक ले कर उन्हें विश्वास में लगा कर इस तरह का लॉक डाउन किया जाए ताकि उन्हें एक बार फिर आर्थिक मार न झेलनी पड़े खासकर रोज कमा कर खाने वाले व मध्यमवर्गीय व्यापारियों का ध्यान रख कर कोई निर्णय लिया जाए। भाजपा नेता संजय अग्रवाल ने कहा कि इसके पहले 25 मार्च से लागू रहे लॉक डाउन की वजह से व्यापारी वर्ग आर्थिक मंदी के दौर से पहले ही गुजर रहे हैं। मई में लॉक डाउन में मिले राहत के बाद अभी तक सभी का व्यापार पटरी में वापस नही लौट पाया है। अतः जिला प्रशासन व्यापारीवर्ग के हितों को ध्यान में रख कर लॉक डाउन का कोई भी निर्णय ले, जिससे लॉक डाउन हो और कोरोना की बढ़ती सामाजिक चैन भी टूट जाए।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे