
प्राकृतिक मनोरम स्थल अमृत धारा में पटवारी संघ का प्रांतीय सम्मेलन संपन्न ….. शनिवार – रविवार अवकाश के दिन कार्य न करने का संकल्प इसके अलावा इन बिंदुओं पर सम्मलेन में चर्चा …. पढ़े पूरी खबर
रायगढ़/ कोरिया। प्रदेश के पटवारी संघ का पटवारियों को लेकर प्रांतीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। प्रदेश पटवारी संघ का प्रांतीय सम्मेलन कोरिया जिला और मनेंद्रगढ़ -चिरमिरी – भरतपुर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया था जिसमे पटवारियों की विभिन्न समस्याओं और कार्य में होने वाली प्रमुख समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया।
कोरिया जिले के मनोरम स्थल अमृत धारा में प्रांतीय पटवारी सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में इन प्रमुख बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया।
● राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़ का प्रांतीय सम्मेलन सम्पन्न
● कोरिया और एम सी बी की संयुक्त मेजबानी में हो रहा था सम्मेलन
● अमृतधारा में राज्य भर के पटवारियों का भारी संख्या में रहा जमावड़ा ।
● संचालक भू अभिलेख रमेश शर्मा एवं राजस्व सचिव के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित ।
● भुइयां साफ्टवेयर को लेकर पटवारियों में भारी आक्रोश, भुइयां के बहिष्कार को लेकर अंतिम निर्णय जल्द
● 2800 ग्रेड पे और संसाधन की मांग को लेकर आंदोलन की अंतिम रूपरेखा आगामी बैठक में तय होगी
● अवकाश के दिन शनिवार व रविवार शासकीय कार्य न करने का संकल्प पारित ।