♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

भाई का नौकर ही निकला 1.40 लाख ₹ की लूट का आरोपी… उधार मांगने वाला अचानक करने लगा खर्च तो पुलिस को हुआ शक…

 

कोरिया पुलिस ने एक बार फिर त्वरित गति से मामले को सुलझा ते हुए लगभग 10 दिन पूर्व हुई 1.40 लाख की लूट के मामले को सुलझा कर आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ रकम भी बरामद कर ली है।

विदित हो कि कोरिया जिले के मनेंद्रगढ़ के नदी पार इलाके में रहने वाले हरविंदर सिंह ने 27 जुलाई को थाना मनेन्द्रगढ़ में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 26 जुलाई की रात लगभग 8:00 बजे कोई अज्ञात चोर उसके घर में घुसकर अलमारी में रखे डेढ़ लाख रुपए लूटकर ले गया है साथ ही उसकी बेटी की आंख में स्प्रे मारकर भाग गया।

घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल पुलिस अधीक्षक कोरिया चंद्र मोहन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ पंकज शुक्ला को दी गई। मामला अज्ञात और संवेदनशील था इसलिए विवेचना को दो दिशा में आगे बढ़ाई गई तकनीकी विश्लेषण और लोकल मुखबिरी के आधार पर कुछ संदेहियों को चिन्हित कर उनके दैनिक गतिविधियों पर नजर रखी गई। इस दौरान थाने में पदस्थ आरक्षक विद्यानंद को मुखबिर से सूचना मिली कि संदेही मदन सिंह उर्फ कल्लू जो प्रार्थी हरविंदर के भाई गुरमीत सिंह के पास काम करता था अचानक ही ज्यादा पैसा खर्च कर रहा है साथ ही उसके दिनचर्या भी बदल गई है। पुलिस ने संदेह के आधार पर मदन सिंह को हिरासत में लिया। उसने पूछताछ में बताया कि उसे पैसों की आवश्यकता थी।

मौका देख कर 26 जुलाई की शाम हरविंदर सिंह के घर में चोरी करते समय जब हरविंदर सिंह की  बेटी ने उसे देख लिया तो वहां पर रखे डीओ को उसके चेहरे पर स्प्रे मार कर भाग गया और घर के पीछे बने नाला में फेंक दिया। आरोपी की निशानदेही पर उसके घर से 1.41 लाख रुपये बरामद कर आरोपी को धारा 457,380 भारतीय दंड विधान में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

इसे भी पढ़े

 

कोरिया कोरोना ब्रेकिंग::होटल आवास से निकला कोरोना पॉजीटिव…बैंककर्मी…

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close