
जिंदल में मजदूरों के साथ हुए बर्बरता के खिलाफ युवक कांग्रेस और एनएसयूआई ने खोला मोर्चा …. पुलिस अधीक्षक के नाम सौंपा ज्ञापन …… एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर के खिलाफ एफआईआर की मांग …..
रायगढ़।
जिंदल मे मजदूरों पर हुए बेरहमी से लाठीचार्ज के खिलाफ युवक कांग्रेस एन एस यू आई ने जिंदल कार्यकारी निर्देशक Executive director के खिलाफ एफ आई आर कर कार्यवाही करने जिला पुलिस अधीक्षक के नाम दिया ज्ञापन।
जिंदल ठेका मजदूरों के द्वारा अपने हितो को लेकर प्लांट के अंदर धरना प्रदर्शन किया जा रहा था ऐसे मे जिंदल के गार्ड जो एक प्रकार से जिंदल के पेशेवर गुंडे होते है बर्बरता से मजदूरों के ऊपर लाठीचार्ज किया गया जिससे मजदूर भारी रूप से घायल हुए है कल घटना के बाद वीडियो सोसल मीडिया मे दिन भर वायरल होता रहा जिसे देख लोगो मे भारी आक्रोश देखने को मिला।
जिंदल के गार्डो द्वारा और प्रबंधन द्वारा जिस प्रकार से मजदूरों की आवाज़ कुचलने लाठी चार्ज किया गया है ये बताता है की जिंदल खुद अपने आप मे एक सरकार है इस घटना के खिलाफ युवा कांग्रेस एन एस यू आई के पदाधिकारी जिला उपाध्यक्ष अनुराग गुप्ता व एन एस यू आई जिला अध्यक्ष आरिफ हुसैन के नेतृत्व मे पुलिस अधीक्षक के नाम कोतवाली टी आई शनिप रात्रे को ज्ञापन सौंप कर जिंदल कार्यकारी निर्देशक के खिलाफ एफ आई आर करने की मांग की है क्योंकि जिंदल की समस्त घटना के लिए कार्यकारी निर्देशक ही जवाबदार है उनके सह मे ही गार्डो ने ऐसी घटना को अंजाम दिया है इस घटना से आम रायगढ़ वासी गुस्से मे है बाहर से कमाने खाये आये लोग रायगढ़ के लोगो को पीट रहे ये बर्दास्त नहीं किया जायेगा अगर जल्द से जल्द कार्यवाही नहीं हुई तो जिंदल के विरोध व प्रशासन के विरोध मे बड़ा आंदोलन होगा जिसकी समस्त जवाबदारी शासन प्रशासन की होंगी.