
इस कांग्रेस नेता ने अपने जन्मदिन को बना दिया यादगार..क्वारेंटीन सेंटर और कोरोना योद्धाओं को भेंट किया 500 नाश्ते के पैकेट…
अरमान हथगेन
कांग्रेस के युवा नेता राहुल भाई पटेल के जन्मदिवस के अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चिरमिरी के अध्यक्ष सुभाष कश्यप के आव्हान पर चिरमिरी के क्वारंटाइन सेंटर्स एवं कोरोना वारियर्स में 500 पैकेट नास्ता बनवाकर बंटवाया गया।
मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल,चिरमिरी महापौर कंचन जायसवाल एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुभाष कश्यप,चिरमिरी के पूर्व महापौर के.डोमरु रेड्डी ने राहुल पटेल को जन्मदिन के अवसर पर शुभकामनाएं देते हुए इस नेक कार्य के लिए आगे आने के लिए बधाई दिया है साथ ही साथ और लोगों से कोरोना के इस महामारी के दौर में आगे आकर लोगों से मदद के लिए आग्रह किया।
इससे पूर्व भी राहुल पटेल ने कोरोना महामारी के दौर में महापौर राहत कोष चिरमिरी में 5001₹ के सहयोग के साथ-साथ मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल के जन्मदिन के अवसर पर कोरोना योद्धाओं के लिए 521 अमूल छाछ का वितरण करवाया था।
इस दौरान पार्षद संदीप सोनवानी, प्रकाश बेहरा, सन्नी चौहथा, सदाशिव बारीक, हैप्पी वधावन, विक्रम सिंह चौहान, जितेंद्र साव, सुशोभन भौमिक, अजय सिंह चौहान, संतोष पाहन, पुन्नू नाहक, बिजेंद्र कुमार, प्रभात बेहरा ने नास्ता बनवाने एवं सेवा कार्य मे सहयोग प्रदान किया।