♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

7 जुआरियों से 13 हजार जब्त…कोरिया पुलिस की कार्यवाही…

कोरिया जिले की झगराखाण्ड पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की कई दिनों से नार्थ झगराखाण्ड में जगह बदल-बदल कर स्वयं का संतरी लगाकर कुछ जुआरियो के द्वारा जुआ फड़ लगाकर जुआ खेला जा रहा था। जिस पर थाना झगराखाण्ड पुलिस के द्वारा लगातार पिछले एक सप्ताह से सतत् निगाह रखी जा रही थी। रविवार को मुखबीर की सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियो के दिशा निर्देशो का पालन करते हुए एसडीओपी मनेन्द्रगढ़ करण उईके के नेतृत्व में थाना प्रभारी झगराखाण्ड के द्वारा टीम बनाकर थाना क्षेत्र के नार्थ झगराखाण्ड में रेड कार्यवाही कर जुआड़ियान 1. मुकेश यादव आ0 तुफानी यादव उम्र 32 वर्ष सा० पटपर दफाई झगराखाण्ड, 2. रत्नाकर आ0 स्वo विशेसर ताम्रकार उम्र 40 वर्ष सा० वार्ड नं० 04 गोलाई दफाई झगराखाण्ड, 3. सिरमन सिंह आ0 स्वo त्रिलोचन सिंह उम्र 26 वर्ष सा० वार्ड नं० 04 गोलाई दफाई झगराखाण्ड, 4. देव प्रसाद आ0 रामशंकर पनिका उम्र 37 वर्ष सा० वार्ड नं0 06 ईटा भट्ठा दफाई झगराखाण्ड 5. अमित कुमार शर्मा पिता बाल्मिक प्रसाद शर्मा उम्र 28 साo वार्ड नं० 04 दफाई नं० 01 नार्थ झगराखाण्ड आ0 श्यामलाल जाति डोमार उम्र 22 वर्ष साo वार्ड नं० 10 दफाई नं० 10 नार्थ 6. नेहाल 7. उबैदुर रहमान आ0 अब्दुल रसीद कुरैशी उम्र 24 वर्ष सा० झगराखाण्ड, पक्काधौड़ा वार्ड नं० 03 नार्थ झगराखाण्ड विधिवत् जप्त कर गिरप्तार कर जुआ एक्ट तहत कार्यवाही करते हुए ₹13 हजार नगद भी बरामद किए। पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन का कहना है कि जुआरियों के विरूद्व इस प्रकार की कार्यवाही आगे भी निरंतर जारी रहेगी। समस्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी विजय सिंह, प्र0आर० किशन चौहान, संदीप बागीस, आर0 संजय पाण्डेय, अमर नाथ, अनिल जांगड़े, म0आर0 प्रतिमा, सैनिक भुपेन्द्र सिंह, उमाशंकर की सराहनीय भूमिका रही।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close