
पीड़ित व्यापारी को श्रीराम सेना ने दी 21 हजार की सहायता…अज्ञात लोगों ने सेंधमारी कर दुकान में लगा दी थी आग… सभी व्यापारी मदद कर पीड़ित की दुकान को पुनः सवारेंगें…
बीते दिवस कोरिया जिले के कोयलांचल क्षेत्र पण्डोपारा में किराना व्यापारी रामनाथ यादव की दुकान में अज्ञात चोरों ने सेंध मार कर चोरी करने के बाद आग लगा दी थी। जिसके बाद आज श्रीराम सेना प्रमुख संजय अग्रवाल आज अपनी टीम के साथियों के साथ पंडोपारा पहुंचे, जहां पीड़ित व्यापारी को फौरी तौर 21 हजार की आर्थिक सहायता कर शीघ्र ही जिला प्रशासन से मुआवजा दिलाने की दिशा में पहल करने की बात कही। वहीं श्रीराम सेना ने एक बैठक का आयोजन किया, जिसमें पांडवपारा क्षेत्र के सभी व्यापारियों ने आपसी सहयोग के साथ व्यापारी रामनाथ यादव की दुकान को फिर से नए सिरे से आरंभ करने में अपना योगदान देने की बात कही।
श्रीराम सेना प्रमुख संजय अग्रवाल ने डीएसपी धीरेंद्र पटेल से भी इस सम्बंध में बात की, जिस पर डीएसपी ने बताया कि जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा। इसके अलावा डीएसपी धीरेंद्र पटेल ने कालरी अंचल में नशे पर अंकुश लगाने के लिए नशीले पदार्थ के विक्रेताओं के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के बाद कही। इतना ही नहीं डीएसपी ने हर शनिवार को शांति व्यवस्था का जायजा लेकर आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए कार्य योजना बनाने को कहा है।
इस दौरान श्रीराम सेना प्रमुख संजय अग्रवाल मनोज गुप्ता, चेंबर ऑफ कॉमर्स से जिला महामंत्री शारदा गुप्ता, जयप्रकाश साहू, रंजीत मण्डल, कमलेश गुप्ता, अश्विनी जयसवाल, रामनाथ यादव किराना दुकान, जितेंद्र शर्मा, बलदेव शर्मा, भारत देवांगन, मुकेश,नरेश यादव, प्रदीप यादव, पप्पू मिश्रा, रमन जयसवाल, राजेश साहू सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।